पीएम मोदी का दावा : भारत में कुछ ही हफ्तों में तैयार हो जाएगी कोरोना वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, ‘कोरोना वैक्सीन (टीका) बनाने की कोशिश दुनिया के तमाम देश कर रहे हैं। विभिन्न देशों की कई वैक्सीनों के नाम हम बाजार में सुन रहे हैं। इसके बावजूद दुनिया की नजर कम कीमत वाली, सबसे सुरक्षित वैक्सीन पर है। स्वाभाविक है, इसीलिए दुनिया की नजर भारत पर भी है।’

प्रधानमंत्री शुक्रवार को नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित सर्वदलीय बैठक में बोल रहे थे। मोदी ने बताया, भारत की अपनी 3 अलग-अलग वैक्सीन हैं। इन सबको लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अगले कुछ हफ्तों में वैक्सीन तैयार हो जाएगी। इसके बाद जैसे ही वैज्ञानिकों (नियामक) की हरी झंडी मिलेगी, भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा।’

जनवरी तक मंजूरी, शुरुआती 2 चरण में देश के 3 करोड़ लोगों को टीका
सर्वदलीय बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना टीकाकरण की कार्ययोजना के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया गया। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया गया कि अगले साल जनवरी तक टीका आम लोगों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होने की पूरी उम्मीद है। तब तक दवा निर्माताओं को देश के औषधि महानियंत्रक से अंतिम अनुमति मिल जाएगी। इसके बाद सबसे पहले टीका देश के लगभग 1 करोड़ चिकित्साकर्मियों को लगाया जाएगा। इनमें डॉक्टर, नर्स, आशा वर्कर आदि हैं। फिर पुलिस, सुरक्षा बल, नगर निगम-नगर पालिका के कर्मचारियों आदि काे टीका लगेगा। इनकी तादाद देश में लगभग 2 करोड़ है

पटना में वैक्सीन लगाने के लिए बनी टास्क फोर्स, एक कर्मचारी 100 को लगाएंगे टीका
पटना के स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। साथ ही साथ कोरोना का टीका कैसे लगेगा। टीका कहां पर उपलब्ध होगा। टीका कौन लोग लगाएंगे। कोल्ड चेन कैसे मेनटेन होगा। भंडारण की कहां और क्या व्यवस्था होगी। इन सभी मुद्दों पर शुक्रवार की शाम डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। जिसमें सिविल सर्जन समेत जिला के सभी संबंधित पदाधिकारियों ने शिरकत की। यह जानकारी जिले के डीआईओ डॉ. एसपी विनायक ने दी। उन्होंने बताया कि टीका कैसे लगेगा, इसके लिए मायक्रो प्लान बनाने का निर्देश अफसरों को दिया गया है।

टीका के वितरण, भंडारण और कोल्ड चेन मेनटेन करने में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि एक कर्मी सौ लोगों को टीका लगाएंगे। हालांकि इनके सहयोग के लिए साथ में और दो लोग रहेंगे। पहले कोरोना का टीका स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा। अभी तक पटना के 12 हजार 800 स्वास्थ्यकर्मियों की सूची तैयार कर ली गई है और बाकी की सूची तैयार की जा रही है। इसी सूची को पोर्टल पर भी अपलोड करने का काम शुरू कर दिया गया है। शनिवार तक जिला के सभी सरकारी और प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार कर ली जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *