बिहार विधानसभा में भी दिखा कोरोना का असर, कार्यवाही में मास्क पहनकर पहुंचे BJP MLC

Patna: विधान परिषद में कोरोना वायरस को लेकर खूब व्यंग्यवाण चले. खास बात यह है कि दो सदस्य और मंत्री के बीच हुई इस व्यंग्यवर्षा में सभी भाजपा के ही थे. मास्क लगाकर पहुंचे परिषद सदस्य सच्चिदानंद राय ने सरकार से कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारी की जानकारी मांगी. इसपर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर अनुमति हो तो श्री राय की जांच के लिए परिषद में भी डॉक्टर बुला लें.

हुआ यूं कि तारांकित सवाल के बीच में ही परिषद सदस्य सच्चिदानंद राय सूचना पर खड़े हो गये. उन्होंने कहा कि कोराना वायरस को लेकर स्थिति गंभीर होती जा रही है. सरकार को लोगों के लिए मास्क की व्यवस्था व जागरूकता के लिए काम करना चाहिए. इसी बीच नवल किशोर यादव ने खड़ा होकर इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि मैं मनोविज्ञान का प्रोफेसर हूं. जानता हूं कि लोगों के दिमाग पर इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा.

कोरोना को लेकर शहर के अस्पतालों में पुख्ता तैयारी कर ली गई है. पीएमसीएच, एनएमसीएच के अलावा पटना आयुर्वेदिक कॉलेज में भी इससे निपटने की योजना बनाई गई है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि पटना जंक्शन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था किया जाना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है क्योंकि यहां यात्रियों की निकासी के कई रास्ते हैं जबकि एयरपोर्ट पर एक ही निर्धारित निकासी का मार्ग होता है.

पीएमसीएच में कोरोना से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है. इसके लिए यहां सेंट्रल इमरजेंसी के ऊपर सात बेड का एक अलग आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया. इस वार्ड के लिए डॉक्टरों की निगरानी में सीनियर नर्स की तैनाती की गई है.

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट की स्थिति है. हालांकि एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं हैं लेकिन कनेक्टिंग फ्लाइट से आ रहे यात्रियों पर नजर रखी जा रहा है. एयरपोर्ट के आगमन एरिया में जहां हेल्प डेस्क बनाया गया है वहीं, यात्रियों से सीधे तौर पर मुखातिब होने वाले कर्मियों को मास्क लगाने का निर्देश दिया गया है. एयरपोर्ट के आगमन एरिया में हर शिफ्ट में चार डॉक्टरों की तैनाती की गई है. डॉक्टरों की विशेष टीम को यह निर्देश दिया गया है कि जांच के दौरान संदिग्ध के पाये जाने पर सिविल सर्जन और स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दें. एयरपोर्ट के आगमन परिसर में चार डॉक्टरों की टीम हमेशा तैनात है और जांच जारी है. संदिग्ध मरीजों के पाये जाने की स्थिति में उन्हें पीएमसीएच भेजने की तैयारी है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *