इस बकरे का नाम है सलमान, इसकी कीमत है आठ लाख, शरीर पर लिखा है ‘अल्लाह’

ईद उल अजहा के मौके पर इस वक्त देशभर की जानवरों की मंडी खचाखच भरी पड़ी हुई है। इस बीच गोरखपुर में सलमान नाम का एक बकरा की कीमत उसका मालिक आठ लाख रुपये बता रहा है। इसके मालिक मोहम्मद निजामुद्दीन का कहना है कि यह बहुत ही खास बकरा है।

मोहम्मद ने बताया कि सलमान के शरीर पर अल्लाह लिखा हुआ है। साथ ही हम इसका खास ख्याल रखते हैं और रोजाना इसके खान-पान में रोज हमारे 800 रुपये खर्च होते हैं। उन्होंने बताया कि सलमान फिलहाल 95 किलो का है।

दूसरी तरफ एक खबर के मुताबिक कपड़े, मोबाइल, टीवी, फ्रीज-एसी, कूलर तो खूब ऑनलाइन बिकते हैं, लेकिन अब ईद पर कुर्बानी के लिए बकरों की भी ऑनलाइन खरीदारी हो रही है। ऑनलाइन मार्केट में पांच हजार से लेकर तीन लाख रुपये तक हर नस्ल के बकरे ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। यहां मंडियों की तरह दामों की बोली का खेल नहीं चलता, तयशुदा कीमत पर ही बकरों की खरीद होती है। और अन्य सामानों की तरह ही डिलीवरी के बाद पसंद न आने पर आप बकरे को वापस भी लौटकर अपने पैसे भी ले सकते हैं। बकरों की ऑनलाइन खरीद से दलाली भी बच जाती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *