कोरोना से लड़ने के लिए बनेंगे कोविड अस्पताल और हेल्थ सेंटर : स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस तेज़ी से देश भर में पांव पसार रहा है और दिन प्रतिदिन इसका खतरा भी बढ़ता जा रहा है. देश में अब तक 4400 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हो चुकी है वहीं, 110 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. केंद्र सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सरकार ने कहा है कि कोरोना से निपटने के लिए सिस्टम को 3 भागों में बांटा गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पहले स्तर पर केयर सेंटर हैं, जहां नॉर्मल मरीजों को रखा जाएगा. इसके बाद हेल्थ सेंटर जहां ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों को रखा जाएगा. तीसरे स्तर पर कोविड हॉस्पिटल, जहां क्रिटिकल मरीजों का इलाज होगा.

लव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय रेल ने 2500 कोच में 40,000 आइसोलेशन बेड बना दिए हैं. वे रोज 375 आइसोलेशन बेड बना रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना के 4421 केस आए हैं. पिछले 24 घंटे में 354 नए केस मिले हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *