कोविड अस्पताल बना ‘बार एंड रेस्टोरेंट’, दारू पार्टी करता दिखा कोरोना संक्रमित कैदी

PATNA : जहां एक और वैश्विक महामारी कोविड- 19 से पूरी दुनिया परेशान है. लोग इस बीमारी के भय से आत्महत्या तक करते नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ अपराधी ऐसे भी हैं जो इस बीमारी को अपने लिए अवसर मानकर इसका पूरा-पूरा लाभ उठाने में जुटे हैं. एक ऐसा ही दृश्य झारखंड के धनबाद में कोविड- 19 अस्पताल में देखने को मिला. जहां एक कोरोना संक्रमित मरीज अपने वार्ड में ही शराब और कबाब का लुत्फ उठाता नजर आया. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि यह संक्रमित अपराधी हथकड़ी लगे हाथों से ही शराब और कबाब की दावत उड़ाता हुआ शासन प्रशासन का मखौल उड़ा रहा है. वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले का संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर धनबाद जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों पर गौर करें तो यह कोरोना संक्रमित अपराधी अपने बेड के आगे लगे एक मेज के सामने बैठा है. उसकी मेज पर दावत की सारी चीजें रखी हैं और यह हथकड़ी लगे हाथों से एक तस्वीर में अपने ग्लास में महंगी शराब परोसता दिखाई दे रहा है.

दूसरी तस्वीर में शराब को अपने सर के पास उठाकर बड़ी शान से तस्वीरें खिंचाता नजर आ रहा है. मानो यह किसी ‘बार एंड रेस्टोरेंट’ में बैठकर पार्टी मना रहा हो. इस तस्वीर पर अगर ध्यान दें तो इस शख्स के ठीक पीछे सलाइन चढ़ाने वाले स्टेंड पर दो और हथकड़ियां लटक रही हैं, उसके पास वाला बेड भी किसी मरीज के लिए तैयार नजर आ रहा है, लेकिन उस बेड पर कोई दिखाई नहीं दे रहा है. जबकि एक हथकड़ी इस अपराधी के हाथों में लटक रहा है. इससे यह प्रतीत होता है कि इस वार्ड में अपराध से जुड़े कोरोना मरीजों को ही रखा जाता है. इसके अलावा भी इस वार्ड में कोई है जो इसकी इस हरकत की तस्वीरें निकाल रहा है. अब वो यहां भर्ती कोरोना का मरीज, अस्पताल कर्मचारी है या पुलिसकर्मी हो सकता है. लेकिन हां इतना जरूर है कि इसके साथ जो भी शख्स मौजूद है वो इसे यह सब करने में मदद जरूर कर रहा है. साथ ही पुलिस के निगरानी में यहां इलाज के लिए आए इस अपराधी को दारू और दावत उड़ाने के लिए इतने पकवान कहां से और किसने उपलब्ध कराए यह भी बड़ा सवाल है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *