आज से महाराष्ट्र-पंजाब से आने वाले की होगी कोरोना जांच, 10 दिनों का किया जाएगा क्वारेंटाइन

होम आइसोलेशन होगा या होटल पाटलिपुत्र में क्वारेंटाइन की व्यवस्था : महाराष्ट्र अाैर पंजाब में काेराेना के बढ़ते केस काे देखते हुए पटना एयरपाेर्ट और रेलवे स्टेशन पर बुधवार से इन दाेनाें राज्याें से अाने वाले यात्रियाें का रैपिड एंटीजन टेस्ट हाेगा। हालांकि, केरल से भी अाने वाले यात्रियाें की जांच हाेनी है, पर केरल के किसी भी शहर से पटना के लिए एक भी सीधी फ्लाइट नहीं है लेकिन रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जाएगी। महाराष्ट्र के मुंबई अाैर पुणे के अलावा पंजाब के अमृतसर व चंडीगढ़ से अाने वाले उन यात्रियाें का काेराेना टेस्ट किया जाएगा, जिनके पास काेराेना निगेटिव प्रमाण पत्र नहीं हाेगा।

परेशानी होने पर यहां करें फोन; कोविड कंट्रोल रूम ; 0612 -2249964, 0612-2219090 : काेराेना निगेटिव प्रमाण पत्र दिखाने पर टेस्ट नहीं हाेगा। जिनके पास काेराेना निगेटिव प्रमाणपत्र नहीं हाेगा, अगर वे जांच में पाॅजिटिव पाए गए ताे उन्हें दाे विकल्प दिया जाएगा। पहला वे हाेम अाइसाेलेशन में रह सकते हैं या फिर उन्हें एयरपाेर्ट से हाेटल पाटलिपुत्र में ले जाकर अाइसाेलेट कर दिया जाएगा। अाइसाेलेशन की अवधि कम से कम 10 दिनाें की हाेगी। पटना की सिविल सर्जन डाॅ. विभा सिंह ने बताया कि सुबह से लेकर देर रात तक जब तक इन चार शहराें से फ्लाइट का अाॅपरेशन हाेगा, तब तक तीन शिफ्टाें में जांच टीम रहेगी। जाे हाेम अाइसाेलेशन में रहेंगे, फाेन कर उनका हालचाल लिया जाएगा। मुंबई से पटना के लिए 6, अमृतसर से 2 व पुणे अाैर चंडीगढ़ के लिए एक-एक फ्लाइट राेजाना अाती है। इन 10 विमानाें से राेजाना करीब डेढ़ हजार यात्री पटना अाते हैं। हाेली नजदीक अाते ही इन शहराें से अाने वाले यात्रियाें की तादाद बढ़ेगी।

पंचायतों में बाहर से आने वाले लोगों की होगी मॉनिटरिंग
पंचायतों में बाहर से आने वाले लोगों का नाम, उम्र, आवासीय पता के साथ मोबाइल नंबर की सूची तैयार होगी। इसके लिए एएनएम और आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को निर्देशित किया गया है। किसी को परेशानी होने पर सरकारी आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया जाएगा। इसके अलावा यदि कोई पॉजिटिव मरीज पाए जाते है लेकिन घर में रहने की जगह नहीं है। उनको सरकारी आर्इसोलेशन सेंटर में रहने की सुविधा बहाल होगी। डीएम ने कहा कि प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक और आशा को जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेकर बाहर से आने वाले लोगों की पंचायत वार सूची तैयार करने, टेस्टिंग नहीं कराने वाले व्यक्ति की कोविड जांच कराने का निर्देश दिया है।

मास्क की जांच के लिए 8 टीम गठित : मास्क की जांच के लिए 8 टीम का गठन किया गया है। इसमें पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी 6 अंचलों के साथ फुलवारी और दानापुर नगर परिषद में एक-एक टीम का गठन किया गया है। मंगलवार को पटना शहर के साथ दानापुर व फुलवारी इलाके में 300 लोगों से जुर्माना वसूला गया।

पटना में 6743 को लगा टीका इनमें 1564 ने ली दूसरी डोज
पटना | पटना के विभिन्न केंद्रों पर मंगलावर को 6743 लोगों ने टीका लिया। इसमें 5179 लाेगाें ने पहली और 1564 ने दूसरी डाेज ली। मंगलवार को 60 साल से अधिक उम्र के 3550 लोगों ने टीका लिया, जबकि विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के 536 लोगों ने टीका लिया। 60 साल से अधिक उम्र के अबतक 37850 लोग टीका ले चुके हैं। वहीं 45 साल से अधिक उम्र के 4927 लोगों ने टीका लिया है। तीसरे चरण के टीकाकरण में अबतक 82 हजार 324 लोगों को टीका पड़ चुका है। आईजीआईएमएस में 676 लोगों ने टीका लिया। इसमें 60 साल से अधिक उम्र वालों की संख्या 255 है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा बिहार में नहीं बढ़ रहा कोरोना
पटना | स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को विधान परिषद में कहा कि राज्य में वर्तमान में कोरोना के 337 पॉजिटिव केस हैं। बिहार में कोरोना के केस नहीं बढ़े हैं। हर दिन 30-40 हजार जांच हो रही है। मंत्री प्रेमचंद्र मिश्रा और राजेश राम द्वारा कोरोना के मुद्दे पर लाए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव के अस्वीकृत होने के बाद बोल रहे थे। मंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों में कोरोना केस की जो संख्या बढ़ रही है, उससे सरकार चिंतित है। उसको देखते हुए सरकार ने कई निर्णय लिया है। समाचार पत्रों में भी यह प्रकाशित किया गया है।

स्कूल को बंद करने पर निर्णय नहीं
जिले में स्कूल को बंद करने पर निर्णय नहीं हुआ है। डीएम ने कहा कि राज्य मुख्यालय से स्कूल के संबंध में कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। मुख्यालय से निर्देश मिलने के आलोक में आनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHARपरेशानी होने पर यहां करें फोन; कोविड कंट्रोल रूम ; 0612 -2249964, 0612-2219090

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *