बच्चों के लिए खतरनाक है कोरोना का नया वैरीएंट, XBB1.16 का जानिए क्या है लक्षण

नई दिल्ली 14 अप्रैल 2023 : कोरोना का नया वेरिएंट XBB1.16 बच्चों के लिए है बेहद खतरनाक, अगर दिखें ये लक्षण तो नॉर्मल फ्लू समझकर न करें इग्नोर : बिहार की राजधानी पटना सहित पूरे देश में कोरोनावायरस का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है. इसी बीच जानकारों का कहना है कि कोरोनावायरस का नया वेरिएंट XBB1.16 बच्चों के लिए काफी खतरनाक है. इससे सावधान रहने की जरूरत है.

एबीपी न्यूज के अनुसार कोरोना का नया वैरीअंट देश दुनिया सहित भारत में भी तहलका मचा कर रखा है. भारत में इस वैरीअंट का पहला मरीज जनवरी महीने में मिला था.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी किया अलर्ट…

कोरोना की नए वैरीअंट को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने अलर्ट जारी किया है. इसमें लोगों को कहा गया है कि आप अपनी सेहत को लेकर लापरवाही ना करें. अगर आप बीमार होते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. डब्ल्यूएचओ ने बताया है कि ओमीक्रोन का यह म्यूटेंट स्ट्रेन हाइब्रिड इम्यूनिटी को चकमा दे सकता है. ऐसे में वैक्सीन लगवाने के बाद भी बॉडी में एक बार वायरस आ जाए तो वैक्सीन इसे कंट्रोल नहीं कर पाती है. इस वेरिएंट को लेकर को लेकर कई रिसर्च हो रहे हैं ताकि यह फ्यूचर में गंभीर रूप न ले लें. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रही है.

नए वैरीअंट के बारे में क्या कहते हैं डॉक्टर…

डॉक्टरों का कहना है कि अगर किसी बच्चे को 2 या 3 दिन से बुखार है तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. इससे मामूली सा बुखार नहीं समझना चाहिए. अमूमन होता यह है कि जब किसी बच्चे को एक या 2 दिन का बुखार लगता है तो हम उसे घर पर ही दवा देकर ठीक करने का प्रयास करते हैं. या कुरूना का नया वैरीअंट भी हो सकता है. किसी बच्चे को पेट में दर्द हो या सांस लेने में तकलीफ हो तो कोविड-19 कराना जरूरी है.

नए वैरीअंट का क्या है लक्षण…

तेज बुखार, खांसी, गले में खराश, शरीर में दर्द, सिर में दर्द, कोल्ड एंड कफ, पेट खराब होना, पेट दर्द, नाक बहना, थकान

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *