चोरी के आरोप में भीड़ ने तीन मासूमों को खंभे से बांध कर पीटा, मोमबत्ती से जगह-जगह दाग दिया शरीर

Patna:बिहार में पहली बार पटना जंक्शन पर 40 आइसोलेशन कोचों में कोरोना संदिग्ध व पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि आइसोलेशन कोच समेत उससे जुड़ी अन्य व्यवस्था जिला प्रशासन को हैंडओवर कर दिया गया है। सुविधानुसार जिला प्रशासन मरीजों को इन कोचों में आइसोलेट करेगी। बदली व्यवस्था के बीच आम यात्रियों की एंट्री महावीर मंदिर एंड के 3 नंबर गेट से होगी और एक्जिट एस्केलेटर्स के पास 4 नंबर से हो सकेंगे।

पश्चिम तरफ के फुट ओवरब्रिज यात्रियों के लिए बैन कर दिया गया है। अगल गलती से कोई यात्री ब्रिज पर चढ़ गए तो 4-5 नंबर के सामने से आगे नहीं जा पाएंगे। वहां एसीपी से पूरा रास्ता सील किया हुआ है। यानी जब तक आइसोलेशन कोच का प्रयोग होता रहेगा, पश्चिम तरफ का फुटओवरब्रिज यात्रियों के लिए बंद रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *