मैथिली का एक बार फिर हुआ अपमान, इन 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी सीआरपीएफ की भर्ती परीक्षा

नई दिल्ली 15 अप्रैल 2023 : हिंदी-अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी CRPF की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी : केंद्र की मोदी सरकार ने सीआरपीएफ में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बताया जाता है कि हिंदी अंग्रेजी के अलावा इस बार भारतीय 13 क्षेत्रीय भाषाओं में क्वेश्चन पेपर तैयार किए जाएंगे. हालांकि इसमें बिहार की एकमात्र संवैधानिक भाषा मैथिली को स्थान नहीं दिया गया है. केंद्र सरकार का मानना है कि बिहार के लोग सही तरीके से हिंदी समझ लेते हैं इसलिए मैथिली का कोई प्रयोजन नहीं है. अब खबर विस्तार से…

ताजा अपडेट के अनुसार अब सीआरपीएफ भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलूगु, ओडिया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी में तैयार किया जाएगा.

बताते चलें कि मैथिली बिहार की एकमात्र संवैधानिक मान्यता प्राप्त भाषा है. बिहार के लगभग 15 से 20 जिले में इस भाषा का प्रयोग किया जाता है. जानकारों की माने तो बिहार में लगभग 5 से 10 करोड़ लोग मैथिली भाषा भाषी है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *