CRPF जवानों को मिले शहीद का दर्जा, पटना पहुंचा जवानों का पार्थीव शरीर, एयरपोर्ट पर श्रद्धाजंलि

बारामूला आतंकी हमला:सीआरपीएफ के शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को बारामुला जिले के क्रेइरी इलाके में सीआरपीएफ नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। हमले में बिहार के जहानाबाद के लवकुश शर्मा और रोहतास जिले के खुर्शीद खान शहीद हो गए थे। दोनों शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को विमान से मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर लाया गया। यहां पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी गई।

एयरपोर्ट पर पहले सीआरपीएफ के अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा व जय कुमार सिंह, राजद नेता तेजस्वी यादव, विधायक संजीव चौरसिया और कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने श्रद्धांजलि दी। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, आईजी संजय सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा मौजूद रहे। पटना से पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से जवानों के पैतृक आवास भेजा गया।

तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरा बिहार शहीदों के परिवार के साथ है। हम इनकी शहादत को भूल नहीं सकते। हमलोग लगातार कहते रहे हैं कि सीआरपीएफ, आईटीबीपी जैसी मिलिट्री फोर्स के जवानों को भी शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। अभी तक सिर्फ सेना के जवानों को ही शहीद का दर्जा मिलता है। हम सरकार से मांग करते हैं कि शहीद के परिजनों को हर संभव मदद दे। खासकर रोजगार और आर्थिक मदद शहीद के परिवारों को मिलना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *