ARWU 2021 की रैंकिंग में कलकत्ता विश्वविद्यालय दूसरे स्थान पर, JNU और DU को छोड़ा पीछे

कलकत्ता विश्वविद्यालय ने ‘एकेडेमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज’ (ARWU) 2021 की रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर दी है। बता दें की, रैंकिंग में पहला स्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को मिला है।पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता में स्थित कलकत्ता विश्वविद्यालय ने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) को पीछे छोड़ दिया है। इसके पहले जब भी टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट बनती थी, उसमें डीयू और जेएनयू शीर्ष विश्वविद्यालयों में शुमार हुआ करता था।

विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि विश्व विश्वविद्यालयों की 2021 की अकादमिक रैंकिंग ने पश्चिम बंगाल सरकार को सूचित किया है कि, कलकत्ता विश्वविद्यालय भारत में शीर्ष रैंकिंग वाले विश्वविद्यालयों में से एक है! सभी शिक्षकों, प्रशासनिक कर्मचारियों और हमारे प्यारे छात्रों को बधाई।’
एकेडमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग में भारत के शीर्ष विश्वविद्यालय इस प्रकार हैं:-
1.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस – नेशनल रैंक 1
2.कलकत्ता यूनिवर्सिटी – नेशनल रैंक 2
3.बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) – नेशनल रैंक 3-8
4.IIT दिल्ली – नेशनल रैंक 3-8
5.IIT खड़गपुर – नेशनल रैंक 3-8
6.IIT मद्रास – नेशनल रैंक 3-8
7.JNU – नेशनल रैंक 3-8
8.दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU)- नेशनल रैंक 3-8
9.एम्स – नेशनल रैंक 9-10

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी – नेशनल रैंक 9-10

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *