अभी-अभी : जवाद तूफ़ान बिहार में भी दिखाएगा असर, बारिश, आंधी और वज्रपात का बढ़ा खतरा

बिहार में बारिश, आंधी और वज्रपात का बढ़ा खतरा, जवाद तूफ़ान बिहार में भी दिखाएगा असर : बंगाल की खाड़ी में जवाद तूफ़ान आने वाला है इसको लेकर अभी से ही बिहार में असर दिखने लगा है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और जवाद तूफ़ान का असर बिहार में भी दिखने वाला है.

मौसम वैज्ञानिको की माने तो यह तूफ़ान सीधे तौर पर बिहार में तो नहीं आक्रामक होगा लेकिन हाँ इस तूफ़ान का असर ज़रूर बिहार में देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इसके चलते होने वाले मौसमी बदलाव का असर दिख सकता है. इस तुफान के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती है,

इसके साथ ही हल्की बारिश और वज्रपात का भी खतरा बना रहेगा. इसको लेकर राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान भी जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल में उठे चक्रवात का असर बंगाल और झारखण्ड में अधिक देखने को मिलने वाला है. फिलहाल बिहार में ठंढ धीरे धीरे बढ़ रही है सुबह कोहरे और धुंध की स्थिति बनी रहती है जिसकी वजह से सुबह यातायात भी प्रभावित हो रहा है.

पटना, पूर्णिया और प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोहरे का असर भी शुरू हो गया है. 10 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ गया प्रदेश का सबसे ठंढा शहर बन गया है, पटना का न्यूनतम तापमान 12 रहा, पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक पूर्वी और उत्तर पूर्वी हवा का प्रवाह जारी है. इससे प्रदेश में दो तीन दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि अगले कुछ दिनों में बिहार के अलग अलग हिस्सों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. साथ ही पटना समेत अन्य जिलों में सुबह के समय धुंध के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा,

पांच दिसम्बर को प्रदेश के पूर्वी भाग के हिस्सों में हलकी बूंदाबांदी होने के आसार है. पूर्वी और उत्तर पूर्व हवा चलने के साथ प्रदेश के मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. प्रदेश में अब धीरे धीरे ठंढ का असर बढ़ते जाएगा. उम्मीद है कि 15 दिसम्बर तक ठंढ पूरी तरह परवान पर होगी. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहने के साथ न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। दक्षिण बिहार में न्यूनतम तापमान 10-12 तो उत्तरी हिस्से में 14-16 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *