ट्रैन में मिलेगा यात्रियों को सस्ता खाना, 15 रुपये में लोगों को भरपेट दाल-भात खिलाएगी रेलवे

अब यात्रियों को 15 रुपये में मिलेगा दाल-भात आचार, क्या है रेलवे का मीनू, देखें…यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रांची रेल मंडल अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर जनता मील की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को सस्ते दर पर खाना मिल सकेगा। जनता मिल का दो मीनू होगा। जिसके लिए यात्रियों को 15 रुपए देने होंगे। पहले मीनू में सात पुड़ी, आलू की सब्जी (150 ग्राम) और आचार होगा। जबकि दूसरे मीनू में 200 ग्राम भात, 200 ग्राम दाल और आचार होगा। मोबाइल यूनिट की सुविधा के लिए यात्रियों को 5 रुपया अतिरिक्त देने होंगे, जो यात्री की सुविधा उपलब्ध कराएगी। यानी यात्री को 20 रुपए शुल्क अदा करने होंगे। पहले भी जनता मिल की सुविधा दुकानों पर रहती थी, लेकिन कई स्टॉल इसका पालन नहीं करते थे। लेकिन इस बार रेलवे ने इस नई व्यवस्था को सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है।

रांची रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत चौथे स्टॉल का शुभारंभ किया गया। दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल के अंतर्गत रांची स्टेशन पर स्थानीय उत्पाद की बिक्री के लिए बी के एंटरप्राइज द्वारा खाद्य पदार्थ, स्थानीय खिलौने, चमड़ा उत्पाद, स्थानीय रत्न और आभूषण की प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र का शुभारंभ हुआ। एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत रांची रेलवे स्टेशन पर यह चौथा अस्थायी स्टॉल है। इससे पहले झारखंड सिल्क टेक्सटाइल एंड हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड, एग्रीकल्चरल कंसल्टेंसी एंड रूरल डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट तथा लूमंग क्राफ्ट के द्वारा अस्थायी 15 दिवसीय स्टाल का संचालन किया गया था ।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *