दाल हुआ सस्ता, आटा और चावल के दामों में भी भारी गिरावट, महंगाई से जनता को राहत

नई फसल आने से अरहर दाल की कीमतों में कमी, उपभोक्ताओं को राहत, आने वाले दिनों में और गिरेगा भाव, चना और चावल की कीमतें भी थोक बाजार में कम होने लगीं : महंगाई से परेशान हो रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. बताया जाता है कि अरहर दाल अर्थात राहर दाल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि नई फसल आने से कीमतों में गिरावट दर्ज हो रही है और दाम सस्ते हुए हैं. आने वाले दिनों में दाल की कीमतों में और कमी देखी जा सकती है. अरहर के अलावे चना दाल और चावल की कीमतों में भी कमी देखी जा रही है.

आटा के बाद अब दाल की कीमतें घटने लगी है। बीते एक सप्ताह में दाल की कीमतें थोक बाजार में पांच से आठ रुपये प्रति किलो और खुदरा बाजार में लगभग दो रुपये से छह रुपये किलो तक कम हुई है। बेउर के किराना दुकानदार मंटू कुमार बताते हैं कि बाजार में मसूर दाल की कीमत 74 रुपये प्रति किलो है, जबकि अरहर दाल की कीमत 110 रुपये से घटकर 102 रुपये किलो पहुंच गई है। दाल के अलावा चना और चावल की कीमतें भी थोक बाजार में कम होने लगी हैं। चना और चावल की कीमत कम होने का असर खुदरा बाजार में फिलहाल नहीं दिख रहा है।

देश में दाल की नई फसल के अलावा ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से बड़ी मात्रा में दाल आयात होती है। खाद्यान्न व्यवसायी संघ के महामंत्री ने बताया कि देसी दाल की तुलना में विदेशों से आयातित दाल की कीमत कम होती है। ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की मसूर दाल कोलकाता आने लगी है। जल्द ही यह बिहार के बाजार में पहुंचेगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *