जहानाबाद के प्रणय शंकर चौथी बार बने दही सम्राट, तीन मिनट में पटना के लोग चटकर गए 10 क्विंटल दही, 25 किलो चीनी

दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता में पलक झपकते ही 650 प्रतिभागियों ने तीन मिनट में 10 क्विंटल दही, 25 किलो चीनी, पांच किलो नमक के साथ एक किलो मिर्च चटकर गए।

पटना डेयरी प्रोजेक्ट परिसर में आयोजित ‘दही खाओ, इनाम पाओ प्रतियोगिता’ के पुरुष वर्ग में जहानाबाद के 59 वर्षीय प्रणय शंकर कांत ने तीन मिनट में चार किलो 191 ग्राम दही खाकर लगातार चौथी बार दही सम्राट के खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं महिला वर्ग में सुनीता देवी ने दो किलो 692 ग्राम दही खाकर पिछले वर्ष की विजेता प्रेरणा तिवारी को पछाड़ते हुए दही सामाज्ञी का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल व हैदराबाद समेत पूरे देश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 10 राउंड तक फिल्मी धुनों के साथ चली दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता के साथ प्रतिभागी आइसक्रीम और लस्सी का जायका ले रहे थे।

पटना डेयरी प्रोजेक्ट की 8वीं दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता सर्द हवा और गुनगुनी धूप के बीच हुई। इस अनोखी प्रतियोगिता में बिहार के कई जिलों समेत आसपास के राज्यों के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। प्रतियोगिता पटना डेयरी प्रोजेक्ट के परिसर में हुई।

650 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें उत्तर प्रदेश, झारखंड व दिल्ली के भी प्रतिभागी रहे। दही खाने के लिए तीन मिनट का समय निर्धारित था। 397 पुरुष और 103 महिलाएं प्रतियोगिता में शामिल हुईं। प्रतिभागी तीन मिनट में 8 क्विंटल दही चट कर गए। इसके अलावे 30 किलो चीनी, सात किलो नमक और एक किलो हरी मिर्च भी खा गए।

जहानाबाद के 56 वर्षीय प्रणय शंकर कांत 4 किलो 280 ग्राम दही खाकर दही सम्राट, तो पटना की सीडीए काॅलोनी की प्रेरणा तिवारी 2 किलो 630 ग्राम दही खाकर दही साम्राज्ञी बनीं। पिछले साल भी प्रणय शंकर को ही यह खिताब मिला था। पुरुष वर्ग में दूसरे स्थान पर बक्सर के ओंकार सिंह 4 किलो 50 ग्राम, तीसरे स्थान पर बाढ़ के अजय कुमार 3 किलाे 640 ग्राम दही खाकर रहे। पटना आर ब्लाॅक के सुमन झा ने 3 किलो 600 ग्राम दही खाकर सांत्वना पुरस्कार पाया।

महिला वर्ग में दूसरा स्थान कंकड़बाग की ज्योत्स्ना कुमारी ने 2 किलो 400 ग्राम और तीसरा स्थान पटना खाजपुरा की नीरू कुमारी ने 2 किलो 119 ग्राम दही खाकर पाया। 2 किलो 90 ग्राम दही खानेवाली सुनीता कुमारी को सांत्वना पुरस्कार मिला।

दही खाओ प्रतियोगिता देखने के लिए विदेशी छात्राएं भी आईं। यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन के विकास प्रबंधन संस्थान की तीन छात्राएं सेविया, इलेविरा और हना इन दिनों शैक्षणिक भ्रमण में पटना आई हुई हैं। लोगों को दही खाते देख कर स्तब्ध रह गईं। छात्राओं ने बताया कि दही खाने कर रिवाज बहुत अच्छा है। हमारे यहां तो लोग टमाटर फेंक कर उत्साह मनाते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *