श्रीराम चौक पर आपका स्वागत है….पटना के डाक बंगला चौराहे का बदला नाम, रामनवमी का वीडियो वायरल

श्रीराम चौक पर आपका हार्दिक स्वागत है, पटना के डाक बंगला चौराहे का बदला नाम, रामनवमी का वीडियो वायरल : पटना के डाकबंगला चौक का नाम बदल गया है। वायरल वीडियो के अनुसार नया नामकरण श्रीराम चौक के रूप में किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वीडियो रामनवमी दिन का बताया जा रहा है। डाकबंगला चौक को दु​ल्हन की तरह सजाया गया था। इसके साथ ही बड़े आकार का साइन बोर्ड लगाया गया था। इस पर लिखा था कि श्री राम चौक पर आपका स्वागत है। उल्लेखनीय है कि कल रामनवमी के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार सहित बिहार के तमाम मंत्री , विधायक उपस्थित थे।

अगुवानी में सीएम, सिक्किम के राज्यपाल और आठ मंत्री, डाकबंगला पर 45 शोभायात्राओं का संगम सीएम ने की श्रीराम, माता सीता की आरती
श्रीराम चौक में तब्दील डाकबंगला चौराहा रविवार को जय श्री राम… से गुंजायमान रहा। साक्षी बने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद व सरकार के कई मंत्री। दो साल बाद श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति की ओर से रामनवमी पर आयोजित समारोह इस बार यादगार बन गया।

मुख्य समारोह स्थल श्रीराम चौक (डाकबंगला चौराहा) पर पहुंचने से पहले पटना की चारों दिशाओं से निकली 45 शोभा यात्राओं ने शहर में ही करीब 196 किलोमीटर का सफर पूरा किया। बाइक-स्कूटी पर सवार और सिर पर पगड़ी बांधे चल रहीं युवतियां नारी सशक्तिकरण का एहसास करा रही थीं। मुख्यमंत्री ने भी इस झांकी को सराहा। आयोजकों ने बताया कि रामनवमी पर अयोध्या के हनुमानगढ़ी के बाद पटना में ही सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है।

सिक्किम के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा मंच पर डिप्टी सीएम तारकिशोर, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री सुमित कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक संजीव चौरसिया व अन्य नेतागण भी मौजूद थे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *