अभी-अभी : दानापुर पीपापुल पर बड़ा हादसा, गंगा में जीप डूबा, 12 लोग थे सवार, तलाश जारी

दानापुर पीपापुल पर बड़ा हादसा, गंगा में जीप डूबा, 12 लोग थे सवार, तलाश जारी : अभी अभी राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दानापुर पीपापुल के पास भीषण हादसा हुआ है। तेज रफ्तार के कारण एक सवारी जीप गंगा नदी में समा गई। गाड़ी पर कुल 12 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से नदी में लोगों का तलाश जारी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक प्रशासनिक ​अधिकारी नहीं पहुंचे थे। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है….

बिहार में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. हर तरफ खौफ मंडराने लगा है. आलम यह है कि 24 घंटे में राज्य में 59 मरीजों की जान चली गई, जबकि राज्य में 11 हजार 489 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा मरीज पटना जिले में मिले हैं, जहां एक दिन में 2643 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 69 हजार 898 तक पहुंच गया है. चिंता की बात तो यह है कि रिकवरी रेट में व्यापक गिरावट हो रही है. अब रिकवरी रेट घटकर 80.36 तक पहुंच गया है.

संसाधन बढ़ाने और दवा की आपूर्ति को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त सजंय अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया और भरोसा दिया कि कोविड-19 से संबंधित दवाओं की किल्लत नहीं होगी. कोविड की बेसिक दवाएं पर्याप्त हैं. इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने पटना के जिलाधिकारी, ड्रग इंस्पेक्टर, सभी प्रमुख दवा दुकानदारों, कम्पनी डिस्ट्रीब्यूटर एवं ड्रग एसोशिएशन के साथ बैठक कर लगातार आपूर्ति व स्टॉक का भी निर्देश दिया है

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *