उत्तर बिहार में बाढ़ का कहर जारी, दरभंगा-समस्तीपुर के बीच रेल परिचालन ठप, यात्री परेशान

उत्तर बिहार में अब भी कई नदियों में उफान से बाढ़ का संकट कायम है। समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर- दरभंगा रेलखंड के हायाघाट व थलवारा स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या-6 पर बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ गया है। करेह नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण यात्री सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस रेलखंड पर रविवार सुबह साढ़े तीन बजे से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। डीआरएम अशोक माहश्वरा न बताया कि यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा का ध्यान रखते हुए 28 जुलाई को ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।

सीनियर डीसीएम बिरेंद्र कुमार ने बताया कि पुल पर पानी का अधिक दबाव होने के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। जबकि प्रमुख ट्रेनों को रूट डायवट कर चलाया गया है। ट्रनों का परिचालन रद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ईसीआर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ने से दरभंगा रेलखंड पर रविवार को दस ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। जबकि 2 प्रमुख ट्रेनों कोपरिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।

dailybihar.com, daily bihar, darbhanga junction

वहीं उधर, दरभंगा के घनश्यामपुर सहित दर्जन भर प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति अभी गंभीर है। पूर्वी चंपारण के सुगौली प्रखंड में सिकरहना का धनही रिंग बांध रविवार को 50 फीट में ध्वस्त हो गया। सुगौली और बंजरिया प्रखंड में सिकरहना के पानी से बाढ़ का स्थिति गभार बना 5 है। मुजफ्फरपुर के औराई और कटरा दो दर्जन से अधिक पंचायत बाढ़ की चपेट में है। यहां लखनदेई और बागमती के उफान से बाढ़ पीड़ितों की मुसीबत घटने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि मधुबनी में नदियां नरम पड़ी हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *