दरभंगा-अहमदाबाद फ्लाइट बंद, दिल्ली के लिए दो उड़ानें होंगी शुरू, अगले माह होली की मिलेगी सौगात

दरभंगा एयरपोर्ट अब दिल्ली के लिए दो उड़ान सेवा शुरू होगी। इसकी पुष्टि एयरपोर्ट के डायरेक्टर बी के मंडल ने भी की है। वहीं, अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद और पुणे के सीधी विमान सेवा 21 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए स्पाइस जेट की साइट पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। जबकि दरभंगा से अहमदाबाद वाली सीधी विमान सेवा 15 फरवरी से बंद हो जाएगी। अहमदाबाद सेवा बंद होने की पुष्टि डायरेक्टर मंडन ने भी की है, जबकि सूत्रों ने बताया कि यात्रियों की कमी के कारण हो रहा है। मालूम हो कि 11 जनवरी से इस रूट पर उड़ान शुरू हुई, अहमदाबाद रूट पर जाने वाले विमान को 15 फरवरी से दिल्ली रूट पर कर दिया जाएगा। इस तरह 15 फरवरी से दिल्ली के लिए यहां से दो फ्लाइट हो जाएंगी।

अगले माह होली की मिलेगी सौगात
स्पाइस जेट की वेबसाइट पर हैदराबाद और पुणे के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। स्पाइस जेट के मुताबिक, हैदराबाद से पहला विमान 21 मार्च को सुबह 7: 35 बजे दरभंगा के लिए उड़ान भरेगा। यह सुबह ही 9: 40 बजे दरभंगा में लैंड करेगा। वहीं, दरभंगा से हैदराबाद के लिए शाम 4: 40 बजे उड़ान भरकर शाम 6:50 बजे लैंड करेगा। जबकि दरभंगा से पुणे के लिए पहली फ्लाइट सुबह 10: 20 बजे की होगी, जो वहां 12:45 बजे लैंड करेगी। इसी तरह पुणे से दरभंगा के लिए फ्लाइट दिन में 1:25 बजे की होगी। यहां चार बजे लैंड करेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *