दरभंगा बनेगा बिहार का नं 1 एयरपोर्ट, CM नीतीश का आदेश, कहा—विमानों की संख्या और सुविधा बढ़ाएं

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या भी और बढ़ायी जाए। साथ ही एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी हो। सीएम ने शनिवार को एक, अणे मार्ग स्थित संकल्प में दरभंगा एयरपोर्ट के विकास को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग का प्रजेंटेशन देखने के बाद अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट को विकसित करने के संबंध में जो भी जानकारी दी गयी है उसे लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी, इंडियन एयरफोर्स से बात कर सहमति बना लें।

एयरपोर्ट की चहारदीवारी को ऊंचा किया जाएगा : मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने एयरपोर्ट को कई बार देखा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से एयरपोर्ट की चहारदीवारी को भी ऊंचा करने की बात हमने कही है। इसके पहले मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट को विकसित करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जल संसाधन मंत्री संजय झा, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार व चंचल कुमार भी मौजूद थे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *