अभी—अभी : मुखिया चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू, किसी तरह की शिकायत होने पर यहां फोन करें
DARBHANGA : अगर आज आपकें यहां मतदान है तो वोटिंग करने के बाद अपना सेल्फी हमें 8292560971 पर अपने नाम और पते के साथ ह्वटसअप करें। डेली बिहार के फेसबुक पेज पर उसे पोस्ट किया जाएगा
बेनीपुर व अलीनगर में चुनाव प्रचार का शोर थमा, 29 को होगा मतदानपंचायत चुनाव : चुनाव सामग्री लेकर मतदान कर्मी अपने-अपने बूथों के लिए रवाना, 142 कर्मियों को सुरक्षित कोटे में रखा गया बेनीपुर व अलीनगर प्रखंड क्षेत्र में 29 सितंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को चुनाव प्रचार का शोर थम गया। चुनाव सामग्री लेकर मतदान कर्मी अपने अपने बूथों के लिए रवाना हो गए। चुनाव में प्रयुक्त होने वाले सभी वाहनों को संग्रहित कर लिया गया है। बेनीपुर प्रखंड की कुल 16 पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव को लेकर सोमवार को बहेड़ा प्लस टू जयानंद उच्च विद्यालय को डिस्पैच केंद्र निर्धारित किया गया जहां चुनाव में कुल 236 बूथों पर प्रयुक्त होने वाले ईवीएम को रखा गया जिसे सोमवार को अलग-अलग मतदान केंद्रों के लिए नामित मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ हस्तगत करा दिया गया है। कुल 236 बूथों के लिए कुल 1416 कर्मियों को लगाया गया है। 142 कर्मियों को सुरक्षित कोटे में रखा गया है जहां कहीं आवश्यकता होने पर इन कर्मियों को मतदान प्रक्रिया में प्रयुक्त किया जाएगा।

यह है अधिकारियों का मोबाइल नंबर
जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर06272-240600 प्रभारी पदाधिकारी का मोबाईल नंबर9431005040 सदर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष06272-245349 प्रभारी पदाधिकारी का मोबाईल नंबर844710873 बेनीपुर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष06242-222240 प्रभारी पदाधिकारी का मोबाईल नंबर8544412320 बिरौल अनुमंडल नियंत्रण कक्ष06242-232205 प्रभारी पदाधिकारी का मोबाईल नंबर8918324339 बहेड़ी प्रखंड नियंत्रण कक्ष का मोबाईल नंबर9431818206 प्रभारी पदाधिकारी का मोबाईल नंबर8539827088 हायाघाट प्रखंड नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर9431818203 प्रभारी पदाधिकारी का मोबाईल नंबर9430940290/8825248511 हनुमाननगर प्रखंड नियंत्रण कक्ष 9431818558 प्रभारी पदाधिकारी का मोबाईल नंबर9507043011 बहादुरपुर प्रखंड नियंत्रण कक्ष9431818201
प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर8541911414 सदर प्रखंड नियंत्रण कक्ष9431818208 प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर8539990688/9473129522
मनीगाछी प्रखंड नियंत्रण कक्ष9431818207 प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर 9431005382/8789009800 तारडीह प्रखंड नियंत्रण कक्ष9431818559 प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर9661771777 केवटी प्रखंड नियंत्रण कक्ष9431818554 प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर8709804152 जाले प्रखंड नियंत्रण कक्ष9431818202 प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर7061166811 सिंहवाड़ा प्रखंड नियंत्रण कक्ष9431818553 प्रभारी पदाधिकारी का मोबाईल नंबर9006607899
बेनीपुर प्रखंड नियंत्रण कक्ष9431818204
प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर9431005380 अलीनगर प्रखंड नियंत्रण कक्ष9431818556 प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर9431005392/7979702877 कुशेश्वरस्थान प्रखंड नियंत्रण कक्ष9431818209 प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर9123281811/9955539351 कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड नियंत्रण कक्ष 9431818210
प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर9570764416 बिरौल प्रखंड नियंत्रण कक्ष9431818555 प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर9572096310 गौड़बौराम प्रखंड नियंत्रण कक्ष9431818557 प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर7763925559 घनश्यामपुर प्रखंड नियंत्रण कक्ष9431818205प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर9431005384 किरतपुर प्रखंड नियंत्रण कक्ष9431818211 प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर7492889443/9431005394
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं
IAS टॉपर शुभम का मातृभाषा मैथिली में ओजश्वी भाषण….VIDEO