दरभंगा के लोगों को मिल रहा ₹5 में भरपेट खाना, लोगों ने कहा जबरदस्त स्वादिष्ट भोजन है

₹5 में क्या मिलता है. अगर आप दुकान जाकर कुछ खरीदना चाहते हैं तो महज कुछ मामूली सा चीज आपको मिलेगा. लेकिन बिहार के दरभंगा से जो खबर आ रही है वह ना सिर्फ हैरान करने वाली है बल्कि गरीब लोगों को मदद पहुंचाने वाली है. पाया जाता है कि बिहार के दरभंगा में ₹5 में गरीब लोगों को भरपेट भोजन कराया जा रहा है. खाना शुद्ध शाकाहारी और जबरदस्त स्वादिष्ट वाला है. खाना खाने के बाद लोग इस भोजन की बड़ाई कर रहे हैं. क्या है पूरा मामला कौन दे रहा है ₹5 में भरपेट भोजन सब कुछ बताएंगे आपको डिटेल में.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार नाका नंबर चार पर श्री बालाजी रसोई का शुभारंभ हुआ है. जहां मात्र ₹5 लेकर गरीब लोगों को भरपेट भोजन करवाया जाता है. इस योजना का शुभारंभ शक्ति धाम मंदिर परिसर में किया गया है.

लोगों ने बताया कि भोजन बहुत अच्छा है और सस्ता भी है. लोगों ने ₹5 में भरपेट खाना खाया है. लोगों की माने तो ₹5 में उन्हें खीर पूड़ी सब्जी भरपेट खिलाया गया है. ये लोग बगल में काम करते हैं. हर रोज इन्हें खाने के लिए 40 से ₹50 खर्च करना होता है. लेकिन अब मात्र ₹5 में भरपेट खाना मिल रहा है. हर रोज अलग-अलग खाना दिया जाता है

कभी भाग दाल सब्जी भुजिया तू कभी रोटी तरकारी दाल परोसा जाता है. रसोई चलाने वाले लोगों ने बताया कि इस योजना का शुभारंभ हम लोगों ने 2 साल पहले किया था लेकिन कोरोना के काल में इसे बंद कर दिया गया था. फिर से फैसला लिया गया है कि गरीब लोगों को ध्यान में रखकर इस योजना का शुभारंभ किया जाए. 1 सप्ताह से यह रसोई सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *