फेसबुक पर मदद मांगते ही बुजुर्ग के लिए दवा लेकर घर पहुंच गई दरभंगा पुलिस

Patna: लॉकडाउन में दरभंगा पुलिस का फेसबुक पेज इन दिनों आम लोगों के लिए लाइफ लाइन बना हुआ है. एसएसपी के द्वारा बनाये इस फेसबुक पेज पर लोग अपनी समस्याएं बता रहे हैं. वहीं, पुलिस समय रहते इन समस्याओं का निदान कर आम लोगों का दिल जीत रही है. दरभंगा के बेंता थाने की पुलिस ने बीती रात एक बीमार बुजुर्ग की मदद की. पुलिस ने दवाई को बुजुर्ग के घर पर पहुंचाया. जब पुलिस ने दवा को बुजुर्ग के परिजन को सौंपा तो परिवार वाले पुलिस का शुक्रिया करते नहीं थक रहे थे.

दरअसल, बेंता थाना इलाके के रहने वाले सुजीत के बुजुर्ग पिता की किडनी का इलाज दिल्ली के डॉक्टर से हो रहा है. डॉक्टर ने जो दवाई लिखी थी वह दरभंगा में नहीं मिलती है. बल्कि दवाई को दिल्ली से मंगाना पड़ता है. हालांकि, दवाई दिल्ली से कुरियर के माध्यम से दरभंगा पहुंच गई थी, लेकिन कोरोना बंदी की वजह से बुजुर्ग के घर तक डिलीवरी नहीं हो पाई थी. ऐसे में सुजीत ने दरभंगा पुलिस के फेसबुक पर अपनी समस्या लिखी. इसके बाद दरभंगा के एसएसपी तुरंत सक्रिय हो गए और बेंता थाना के प्रभारी को इस काम में पीड़ित परिवार को मदद करने का आदेश दिया. बेंता थाने की पुलिस ने तुरंत सभी से संपर्क कर देर रात कुरियर से दवा लेकर बीमार बुजुर्ग के परिवार को सौंप दिया.

Indian Man Claims He's 179 Years Old

जैसे ही पुलिस सुजीत के पास बीमार पिता के लिए दवा लेकर पहुंची तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस नेक काम के लिए सुजीत ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया. वहीं, एसएसपी बाबूराम ने कहा आम लोगो की समस्या को देखते दरभंगा पुलिस के नाम से एक फेसबुक पेज बनाया गया है, जिसका न सिर्फ खूब प्रचार प्रसार किया गया बल्कि इस फेसबुक पर आम आदमी अपनी समस्याएं बता रहे हैं. वहीं, दरभंगा पुलिस उनकी समस्याओं का निदान भी कर रही है. इस फेसबुक पेज को 24 घंटे साइबर टीम मॉनिटरिंग करती रहती है. जैसे ही पुलिस के सामने कोई फरियाद करता है या मदद मांगता है तो तुरंत पुलिस उसे मदद भी पहुंचा देती है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *