​दरभंगा के घुसखोर अधिकारी का बयान, कहा— मुंह खोला तो पटना में होगा विस्फोट, हिल जाएगी बिहार सरकार

इंजीनियर बोले- हकीकत यदि खोल दी तो पटना तक विस्फोट हो जाएगा, अभियंता के ठिकाने से अब तक मिले 67 लाख, दूसरे दिन भी पूछताछ, {इंजीनियर ने कहा-अभी इस मानसिक स्थिति में नहीं कि बयान दे सकूं। {अफसरों का जवाब-विस्फोट होता है तो होने दो, तुम ताे नाम बताओ। वर्क कल्चर ऐसा है कि रुपए लेने पड़ते हैं…

घूस में कमाए 18 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार ने पूछताछ में अधिकारियाें से कहा कि यदि उसने हकीकत खोल दी तो पटना तक विस्फोट हो जाएगा। दाे दिनाें से उससे इनकम टैक्स, ईओयू व पुलिस अधिकारी मैराथन पूछताछ कर रहे हैं। इस दाैरान उसके दरभंगा स्थित अावास पर की गई छापेमारी में भी 49 लाख रुपए बरामद हुए। लेकिन, उसने अब तक अपना मुंह नहीं खाेला है। पटना तक विस्फाेट की बात पर चाैंके अधिकारियाें ने उससे कहा कि विस्फोट होता है तो होने दो, तुम ताे नाम बताओ। इस पर उसने कहा कि वह अभी इस मानसिक स्थिति में नहीं है कि बयान दे सके। अब तक की पूछताछ मंे पुलिस को लगा है कि वह इस फील्ड का मंझा हुआ खिलाड़ी है। इसलिए उससे मुंह खाेलवाना मुश्किल हाे रहा है। लिए उससे मुंह खाेलवाना मुश्किल हाे रहा है। एएसपी ने बताया कि अभी पूछताछ चल रही है।

वहीं रविवार को अभियंता ने इसके लिए वर्क कल्चर काे दाेष दिया था। इंजीनियर ने कहा था कि वर्तमान में जाे माहाैल है, उसमें मजबूरन रुपए लेने पड़ते हैं। प्रखंड स्तर पर तैनात इंजीनियर से लेकर पटना तक काैन है जाे रुपए नहीं ले रहा है अाैर जाे नहीं लेते हैं, क्या वह चैन से नाैकरी भी कर पा रहे हैं? गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अधीक्षण अभियंता का मोबाइल जब्त कर लिया था। तब इंजीनियर ने सरोज के मोबाइल से पत्नी को फाेन कर पटना स्थित आवास से कैश, गहने व प्राॅपर्टी के कागजात हटा लेने के लिए कहा था।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *