बिहार की बेटी और दरभंगा की लाडली इसा ने अमेरिका में लहराया परचम, मैट्रिक में मिला सबसे अधिक नंबर

•मिथिला की बेटी इसा एस ठाकुर ने अमेरिका में बजाई प्रतिभा की डंका। दरभंगा जिला के जाले प्रखंड के रतनपुर गांव की रहने वाली है इसा एस ठाकुर। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में अमेरिकी छात्र-छात्राओं को पछाड़ प्राप्त की गोल्ड मेडल। अमेरिका की सरकार ने विद्वान समाज का बनाया सदस्य। नेशनल स्कॉलरशिप देने की अमेरिका सरकार ने की घोषणा।विश्व बेटी दिवस’ के मौके पर उसे देश-विदेश से मिली अनेकों शुभकामनाएं।

बिहार की बेटी और दरभंगा की लाडली इसा एस ठाकुर ने सात समुंदर पार अमेरिका की धरती पर अपनी सफलता का परचम लहराया है. बताया जाता है कि दरभंगा जिले की रतनपुरा की इसा एस ठाकुरइसा एस ठाकुर यूनाइटेड स्टेट्स के न्यू मैक्सिको सिटी के अलक्करकी मैं रहती है. बताया जाता है कि वह भारतीय मूल की पहली छात्र है जिसने मैट्रिक परीक्षा में सबसे अधिक नंबर लाकर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया है. परिवार वालों के अनुसार इस उपलब्धि के कारण उसे अमेरिकी सरकार की ओर से नेशनल सोसाइटी का सदस्य बनाया गया है. साथ ही पढ़ाई के लिए नेशनल स्कॉलरशिप भी दिया गया है. पिता सुजय ठाकुर अमेरिका में ही रहते हैं और वे केमिकल इंजीनियर है. मां उषा ठाकुर रियल स्टेट का काम देखती है. दादा महेश्वर ठाकुर इंजीनियर पद से रिटायर हुए हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *