दरभंगा-कोलकता/दरभंगा-हावड़ा विशेष गाड़ियों का परिचालन 14 से, रविवार-बुधवार को खुलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दरभंगा-कोलकता और दरभंगा-हावड़ा विशेष गाड़ियों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (समस्तीपुर) सरस्वती चन्द्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 05234 दरभंगा-कोलकता विशेष गाड़ी, यह गाड़ी आगामी 14 फरवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को दरभंगा से 15:47 बजे कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी और समस्तीपुर, बरौनी, झाझा, जसीडीह, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान होते हुए अगले दिन 03:10 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 05233 कोलकता-दरभंगा विशेष गाड़ी गाड़ी 15 फरवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को कोलकाता से 10:40 बजे प्रस्थान करेगी। रात्रि 22:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 05236 दरभंगा-हावड़ा विशेष गाड़ी, यह गाड़ी 19 फरवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को दरभंगा से 15: 47 बजे हावड़ा के लिए खुलेगी और समस्तीपुर, बरौनी, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान होते हुए अगले दिन 3:06 बजे हावड़ा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05235 हावड़ा-दरभंगा विशेष गाड़ी 20 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से 11:05 बजे खुलेगी और रात्रि 22:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। प्रबंधक सरस्वती चन्द्र ने बताया कि उपरोक्त गाड़ियों में यात्रा के लिए कोविड-19 का पालन अनिवार्य होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *