अभी-अभी : कुशेश्वरस्थान में 13वें दौर की गिनती खत्म, JDU 6242 मतों से आगे, मुकाबला में RJD बरकरार

जदयू-राजद की लड़ाई में कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी ऑफिस में पसरा सन्नाटा : Bihar Vidhan Sabha Bypoll: बिहार विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन का हिस्सा कांग्रेस-राजद ने अपने अलग-अलग उम्मीदवार उतारे थे. इसको लेकर दोनों ही पार्टियों के बीच काफी तनातनी बढ़ गई थी. बयानबाजियों का क्रम भी लगातार जारी रहा और आरजेडी-कांग्रेस के बीच तल्खी काफी बढ़ गई थी. लालू यादव ने तो बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को ‘भकचोन्हर’ तक कह दिया था. इसके बात कांग्रेस ने भी पलटवार किाय था.

कुशेश्वरस्थान में 13 वें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 6242 मतों से आगे. राजद को 28327 मत, जेडीयू को 34569 मत, कांग्रेस के 3091 मत, लोजपा रामविलास को 3422 मत. 76 हजार 688 मतों की गिनती हो चुकी है पूरी

Tarapur Bypolls Result- सातवें राउंड की गिनती में जेडीयू के राजीव कुमार को 18026 मत, राजद के अरुण कुमार साह को 21770 मत..3744 मतों से आगे हैं राजद उम्मीदवार अरुण साह. दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से 12 वें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 8074 मतों से आगे

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *