बिहार के एतिहासिक दरभंगा राज के लाल किला पर लहराया गया तिरंगा
दरभंगा के ऐतिहासिक राज किला पर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एक बार फिर से मिथिला स्टूडेंट यूनियन और दरभंगा राज परिवार की ओर से झंडातोलन किया गया दरभंगा के इस ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए एमएसयू ने अभियान शुरू कर दिया हैं आने वाले समय में दरभंगा और मिथिला के लोग एक दिन अपने इस धरोहर पर गर्व महसूस करेंगे जिसके लिए एमएसयू प्रयासरत हैं.
CM नीतीश कुमार ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा, बोले- एकता एवं अखण्डता को बनाए रखेंगे :

राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में 73वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है. कार्यालयों, स्कूलों, शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक संस्थानों, राजनीतिक पार्टियों सहित शहर में विभिन्न जगहों पर गणतंत्र दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन हो रहा है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर तिरंगा झंडा फहराया. साथ ही झंडा रोहन करने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. सीएम नीतीश ने इस मौके पर देश के वीर सपूतों को शत्-शत् नमन किया. उन्होंने कहा कि आज हम सब यह प्रण करें कि देश की आजादी, एकता एवं अखण्डता को बनाए रखेंगे. हम सब मिलकर राज्य एवं देश के गौरव को बढ़ाएंगे.
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं