मेरा पति घूसखोर है…दरभंगा में मनरेगा P.O के घर छापा, 20 लाख कैश बरामद, पत्नी ने फोन पर दी जानकारी
दरभंगा में मनरेगा पीओ के घर से 20 लाख कैश मिला :
बिहार के दरभंगा से एक और घूसखोरी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान उसके घर से 20 लाख रुपया भी बरामद किया गया है. सबसे मजेदार बात यह है कि अधिकारी के बारे में आर्थिक अपराध इकाई को जिसने जानकारी दी वह कोई और नहीं बल्कि PO की पत्नी है. पुलिस को फोन करके पत्नी ने बताया कि मेरा पति घूसखोरी है और उसने मनरेगा का 20 लाख रुपया घर में रखा हुआ है.
आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने जेल में बंद मनरेगा के पीओ नवीन कुमार निश्चल के केवटी थाना क्षेत्र स्थित ननौरा के वास्तु विहार कॉलोनी में उनके फ्लैट में बुधवार को छापेमारी की। फ्लैट से 19 लाख 95 हजार रुपए बरामद किए गए। पत्नी प्रो. अनिता कुमारी ने आर्थिक अपराध इकाई से शिकायत कर आरोप लगाया था कि उनके घर पर मनरेगा की लगभग 20 लाख की राशि रखी गई है। मनरेगा पीओ सुपौल जिला के किशनपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव के रहने वाले हैं। वे दरभंगा जिला के घनश्यामपुर व अलीनगर प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई के इंस्पेक्टर श्याम किशोर सिंह के नेतृत्व में केवटी पुलिस के सहयोग से 3 सदस्यीय टीम ने उनके आवास पर छापेमारी की। इस दौरान दंडाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया था। टीम पीओ के अन्य संपत्तियों के बारे में पता लगा रही है।
मनरेगा पीओ की पत्नी ने महिला थाना में चार सितंबर को दहेज प्रताड़ना व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीओ को उसी दिन गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं