45 करोड़ से दरभंगा में बनेगा 100 बेड का जिला अस्पताल

45 करोड़ से दरभंगा में बनेगा 100 बेड का जिला अस्पताल

दरभंगा में भी जिला अस्पताल बनेगा। राज्य सरकार ने न केवल यह निर्णय लिया है, बल्कि इसके लिए बजटीय प्रावधान भी कर दिया गया है। यहां 45 करोड़ की लागत से 100 बेड का सदर अस्पताल बनाया जाएगा। राज्य के अन्य 37 जिलों में पहले से ही जिला अस्पताल काम कर रहा है। इसे मॉडल बनाने की योजना है। वर्ष 2020-21 के बजट में राज्य के 21 जिला अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है।

आरा, अररिया, वैशाली, औरंगाबाद, बांका, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी और सहरसा जिला अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने का काम चल रहा है, जबकि वर्ष 2020-21 में बेगूसराय, भागलपुर, गया, गोपालगंज, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, नालंदा, पटना, रोहतास, समस्तीपुर और सीवान के जिला अस्पतालों को विकसित किया जाएगा। इन अस्पतालों पर लगभग 173 करोड़ रुपया खर्च किए जाएंगे।

students, high school bihar, daily bihar, national news, india news, news in hindi, latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi

ओटी के साथ मल्टी स्पेशलिटीज सुविधा :जिन जिला अस्पतालों को मॉडल अस्पताल बनाने की योजना है, उनमें आधुनिक ओटी के साथ मल्टी स्पेशलिटीज सुविधा मरीजों को मिलेगी। इनडोर में भर्ती होने वाले मरीजों के साथ आउटडोर में आने वाले मरीजों को भी ये सुविधाएं मिलेंगी। अभी इन अस्पतालों में सामान्य ओटी की सुविधा उपलब्ध है। आने वाले दिनों में इस अस्पताल में कार्डिक और किडनी मरीजों की इलाज की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *