दरभंगा तिहरा हत्याकांड को लेकर अनशन पर बैठी राजद नेता ऋतु जायसवाल, जांच को पहुंची CID

PATNA- दरभंगा GM रोड हत्याकांड में न्याय हेतु बैठे MSU के अनशन पर राजद प्रवक्ता श्रीमती ऋतु जायसवाल एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान मदन मोहन झा आए इसका स्वागत करते हैं। ऋतु जायसवाल जी ने घोषणा किया है की MSU के अनशन में वो भी न्याय होने तक साथ बैठेंगी। न्याय हेतु लड़ाई में हम सब साथ हैं। एमएसयू के आदित्य मोहन ने बताया कि पिंकी मर गई। वो गर्भवती थी। भूमाफिया के मारपीट और लगाए आग में वो झुलस गई, पहले पेट मे पल रहे 8 महीने के बच्चे की मौत हुई और अब पिंकी भी नहीं बची। यह बिहार में अंधेरगर्दी की कहानी है। दरभंगा में भूमाफिया जमीन और मकान पर जबरन कब्जा के लिए बुलडोजर लेकर पहुंच गया।

जब घरवालों ने इसका विरोध किया तो मारपीट किया, भूमाफिया के लोगों ने न केवल घर में आग लगा दी बल्कि परिवार के लोगों को भी आग में जलाने की कोशिश की। “घटना में परिवार के चार सदस्य झुलस गए, गर्भवती पिंकी (अब मृतक) के अलावा एक युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है और उन्हें डीएमसीएच के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। मौके पर पहुचे एसडीपीओ ने इस घटना की पुष्टि की है। बाकी घायल लोगों का डीएमसीएच में इलाज चल रहा है। वहीं मौके पर भूमाफिया के लोग जेसीबी छोड़कर फरार हो गए हैं। घटना दरभंगा नगर क्षेत्र अंतर्गत जीएम रोड की है।

सीआईडी की टीम ने घटना की ली जानकारी : सीआईडी की टीम गुरुवार को संजय झा के घर पहुंची और परिवार के सदस्यों से घटना की पूरी जानकारी ली। टीम में सीआईडी के सब इंस्पेक्टर श्याम शंकर सिंह व विजय कुमार झा के अलावा हवलदार हासिम अहमद खां थे। श्याम शंकर सिंह व विजय कुमार झा ने इस घटना में मृत पिंकी झा के पति से मामले की पूरी जानकारी ली। पिंकी झा के पति ने उन्हें शुरू से लेकर अब तक की पूरी घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राज दरभंगा से मिली जमीन और उस पर शुरू हुए विवाद से लेकर घर पर जेसीबी चलाने और आग लगाने की पूरी घटना को विस्तार से बताया। सीआईडी की टीम उनकी बातों को डायरी में नोट करती रही। इस बाबत पूछने पर सीआईडी के सब इंस्पेक्टर श्याम शंकर सिंह ने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार किये गए आठ लोग घटना में शामिल थे। इसी पुष्टि सीसीटीवी से हुई है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपित शिवकुमार झा को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके सभी ठिकानों को खंगाला जा रहा है। पुलिस इस मामले में पूरी तरह सक्रिय है। गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में उसके घर की जल्द कुर्की की जाएगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *