मुजफ्फरपुर-दरभंगा और गया-भागलपुर में बनेगा रिंग रोड, लोगों को जाम से मुक्ति

बिहार ने केंद्र से कहा-दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया शहर को रिंग रोड से जोड़ें, भारतमाला फेज 2 के तहत सुल्तानगंज से देवघर कांवरिया पथ को जोड़ा जाए, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का भागलपुर तक होगा विस्तार, केंद्रीय सड़क मंत्री गडकरी से पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कई योजनाओं पर की चर्चा

राज्य के लोगों को सड़क जाम से बचाने और आवश्यक सड़क निर्माण को लेकर बिहार ने केंद्र सरकार के समक्ष कई प्रस्ताव रखा। मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के नेतृत्व में विभाग का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मिला। बिहार में केंद्र सरकार की राशि से निर्माण होने वाले पथों पर चर्चा हुई। भारतमाला फेज 2 के तहत सुल्तानगंज से देवघर कांवरिया पथ को जोड़े जाने की चर्चा हुई। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पथ का भागलपुर तक विस्तार का प्रस्ताव रखा।

मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया और भागलपुर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रिंग रोड बनाने पर चर्चा हुई। पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि अनीसाबाद से कच्ची दरगाह तक 4 लेन एलिवेटेड सड़क निर्माण कराए जाने पर चर्चा हुई, जिसकी लंबाई लगभग 15 किलोमीटर होगी। एनएच-30 के पहाड़ी जंक्शन पर महात्मा गांधी 4 लेन ब्रिज के बन जाने के बाद और निर्माणाधीन नए 4 लेन ब्रिज के बाद पहाड़ी पर ट्रैफिक जाम की समस्या अधिक होगी। दोनों पुल कुल 8 लेन का होगा। ट्रैफिक जब पहाड़ी पर आएगी तो जाम की समस्या होगी। इसलिए पहाड़ी जंक्शन का विकास कर एक मल्टी लेयर जंक्शन का निर्माण कराना आवश्यक होगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *