नल जल योजना बना बिहार में घोटाला करने का नंबर 1 योजना, दो करोड़ खर्च करने के बाद भी नहीं हुआ काम

DARBHANGA : सरकार के सात निश्चय योजना में शामिल प्रमुख योजना जल नल के लिए जिला स्तर के अधिकारी लगातार प्रखंडों की मॉनिटरिंग कर आदेश – निर्देश जारी करते रहते है। लेकिन अधिकारियों के आदेश का असर प्रखंड कार्यालय तक ही सिमट कर रह जाता है। तारडीह प्रखंड के कठरा गांव के वार्ड 3, 4, 5, 6, 8 व 9 में जल नल योजना के लिए पंचायत के खाते में करीब 2 करोड़ से अधिक की राशि पड़ी हुई है लेकिन कार्य शुरू नहीं हो सका है

। वहीं धोई के वार्ड 13, सदर के खरुआ पंचायत के वार्ड 1, 2, 3 व 10 में अबतक कार्य शुरू नहीं हो सका है। इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज ने कहा कि जिले के 124 वार्ड में जल नल योजना शुरू नहीं हुई थी। जिसमें उन्होंने करीब 75 वार्ड में कार्य शुरू करवा दिए है। जिसमें कई वार्डों का कार्य पूर्ण भी हो चूका है। शेष बचे वार्डों में भी कार्य शुरू करवाने के लिए प्रखंड व पंचायत स्तर के कर्मियों के साथ कार्य किया जा रहा है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *