दरभंगा में अब नहीं लगेगा जाम, बनेगा नया बायपास, एयरपोर्ट के लिए चालू होगा नया रास्ता

दरभंगा में बनेगा नया बाइपास, लाखों लोगों को हर दिन के जाम से मिलेगी निजात : दरभंगा में नया बाइपास बनाया जाएगा। इसका निर्माण नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 को एक नई सड़क बाइपास सड़क मिल जाएगी। इस बाइपास के बनने से लाखों लोगों को स्टेशन, म्यूजियम गुमटी पार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बाइपास निर्माण के लिए नगर निगम प्रशासन ने दो दिन पहले ही बैठक में मंजूरी दे दी है। निगम के सहायक अभियंता साउद आलम, नगर प्रबंधक नागमणि सिंह, कनीय अभियंता उदय कुमार झा ने सड़क निर्माण स्थल का निरीक्षण किया है।

दरभंगा एयरपोर्ट के लिए 15 अप्रैल से चालू होगा नया रास्ता
दरभंगा एयरपोर्ट के लिए 15 अप्रैल से नया रास्ता चालू हो जाएगा। अलग रास्ते का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। एयरपोर्ट के चारों ओर घेराबंदी भी कर दी गई है। रनवे की भी घेराबंदी कर दी गई है। उक्त जानकारी डीएम राजीव रौशन ने दी। मंगलवार को डीएम ने एयरपोर्ट के विकास कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने बताया कि एयरपोर्ट के विस्तार का कार्य जारी है।

DEMO PHOTO

जल्द ही शेष कार्यों का पूरा कर लिया जाएगा। बताया कि दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के लिए भी वैकल्पिक रास्ते का निर्माण पूरा हो चुका है। इसे भी ठोस होने के लिए छोड़ा गया है। इस दौरान डीएम ने दरभंगा एम्स के निर्माण से जुड़ी जानकारी दी। बताया कि एम्स की जमीन पर मिट्टी भराई हो रही है। यह काम निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *