दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर चढ़ा बाढ़ का पानी, रेल परिचालन हुआ ठप, यात्री परेशान

दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर मंगलवार से ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। बताया जाता है कि कमतौल-मुरैठा स्टेशन के बीच अधवारा समूह के खिरोई नदी पर बने रेलवे पुल संख्या-18 बाढ़ के पानी को छू कर निकल रहा है। पूल पर पानी का दबाब बढ़ने की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण कर वरीय अधिकारियों से विमर्श के बाद अगले आदेश तक के लिए रेल सेवा को बंद कर दिया गया।

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट स्टेशन के पास से गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर में बढोत्तरी शुरू हो गई है। नदी में पानी के बढ़ने से एक बार पुन: समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन पर खतरा उत्पन्न हो गया है। पूर्व के इतिहास को देखते हुए मंडल रेलवे प्रशासन ने हायाघाट के पुल नंबर 16 के अलावा मंडल के 27 बड़े रेलवे पुलों पर चौकसी के लिए रेलकर्मियों को तैनात कर दिया है। रेल कर्मी नदी के जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा रेलवे द्वारा बाढ़ को लेकर अतिसंवेदनशील माने जाने वाले रामभद्रपुर से थलवारा तक रेलवे ट्रैक की राउंड दी क्लॉक पेट्राेलिंग कराई जा रही है। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में बागमती नदी में अचानक उफान के कारण समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन 15 दिनों तक रोकना पड़ा था जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। जानकारी अनुसार गत सप्ताह से नेपाल क्षेत्र में जारी भारी बारिश के कारण धीर-धीरे नदी में पानी बढ़ने लगा है। हालांकि अभी पानी खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन नेपाल द्वारा छोड़े गए पानी के कारण नदी के जलस्तर में वृद्धि संभावित है। इसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

बताया गया है कि हायाघाट-थलवारा के बीच बागमती नदी पर पुल नंबर 16 व 17 अवस्थित है। दोनों पुल काफी पुराना है जिस कारण पुल की ऊंचाई कम है। फलस्वरूप नदी में बाढ़ आने पर पानी पुल के गाटर से सटने लगता है। पुल खुला हुआ है। गाटर से पानी सटते ही सुरक्षा के ख्याल से ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ता है।

मीडिया प्रभारी सह सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बागमती नदी के दोनों पुल के स्थान पर रेलवे के निर्माण विभाग द्वारा नये पुल का निर्माण किया जा रहा है। नया पुल पुराने पुल से तीन मीटर ऊंचा बनाया जा रहा है जिससे बाढ़ के दौरान भी ट्रेनों का परिचालन संभव हो पाएगा। पुल का स्पेन भी बढ़ाया गया है ताकि नदी के पानी के बहाव में रुकावट नहीं आये। हायाघाट के पुल नंबर 16 व 17 के अलावा मंडल के 27 रेलवे पुलों पर कर्मी तैनात कर चौकसी बरती जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *