दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर बढ़े जलस्तर के कारण आज भी 14 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें लिस्ट…

समस्तीपुर :- रेल मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन के बीच रेल पुल के निकट करेह के बढ़े जलस्तर के कारण दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर रविवार को भी टे्रनों का परिचालन बाधित रहा। पुल संख्या 16 पर पानी का दवाब बरकरार रहने के कारण छह सितंबर को भी 14 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है।

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ के अनुसार करेह के बाढ़ का रेल पुल पर दवाब बना हुआ है। इसके कारण परिचालन में बदलाव किया गया है। बता दें कि 31 अगस्त से ही पुल पर पानी का दवाब बढ़ने के कारण समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। फिलहाल जो नदी के जलस्तर की स्थिति है, ऐसी हालात में अभी कई दिनों तक परिचालन बंद होने की संभावना दिख रही है।

03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल छह को एवं 07008 दरभंगा सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन सात सितंबर को बरौनी से प्रस्थान करेगी। 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन सात सिंतबर को समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी। 04651 जयनगर अमृतसर स्पेशल ट्रेन एवं 01062 जयनगर एलटीटी स्पेशल ट्रेन सात सितंबर को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी।

ट्रेन संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, र्टेन संख्या 2570 नई दिल्ली दरभंगा स्पेशल ट्रेन, 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 02561 जयनगर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 02562 नई दिल्ली जयनगर स्पेशल ट्रेन, 03155 कोलकाता सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 03156 सीतामढ़ी कोलकाता स्पेशल ट्रेन, 02546 एलटीटी रक्सौल स्पेशल, 05211 दरभंगा अमृतसर सहित 13 स्पेशल ट्रेनों को सीतामढ़ी गोरखपुर व सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *