दरभंगा से कोलकाता-हैदराबाद के लिए विमान सेवा शुरू, इं​डिगो ने कहा—हम मिथिलावासीक स्वागत करै छी

PATNA : दरभंगा एयरपोर्ट पर अब दिखेगा प्राइस वार, दो शहरों के लिए आज से इंडिगो की भी सीधी फ्लाइट, जानें शेड्यूल : आज पांच जुलाई से दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो दो रूटों पर सीधी विमान सेवा प्रारंभ कर रहा है. इसमें कोलकाता व हैदराबाद की उड़ान सेवा शामिल है. अब स्पाइस जेट आठ व इंडिगो के दो जहाजों की यहां से आवाजाही हो सकेगी. इसे लेकर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके अनुसार इंडिगो का पहला विमान दोपहर 12.45 बजे हैदराबाद के लिये रवाना होगा. दूसरी फ्लाइट दोपहर 2.55 बजे यात्रियों को लेकर कोलकाता के लिये उड़ान भरेगी.

इंडिगो की पहली फ्लाइट हैदराबाद से सुबह 09.50 बजे दरभंगा के लिये रवाना होगी. विमान दोपहर 12.15 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. यह पल स्मरणीय होगा, जब पहली बार इंडिगो का कोई विमान यहां उतरेगा. वहीं कोलकाता से इंडिगो का विमान दरभंगा के लिये दोपहर 1.10 बजे रवाना होगा और 2.25 बजे यहां उतरेगा. स्पाइस जेट की आठ फ्लाइट को शेडयूल में शामिल किया गया है. कंपनी के विमानों की अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुम्बई, दिल्ली व कोलकाता रुट पर आवाजाही होगी.

स्पाइस जेट पूर्व से मुम्बई, दिल्ली व बेंगलुरु के लिये दो- दो विमानों का परिचालन कर रहा है. कोलकाता रूट पर स्पाइस जेट व इंडिगो दोनों के विमान उड़ान भरेंगे. नयी हवाई सेवा शुरु करने से अब कुल चार रूटों पर दो-दो विमानों का परिचालन होगा. संभावना जतायी जा रही है कि इन दोनों कंपनियों के बीच प्राइस वार होगी जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *