पटना में दारोगा अभ्यर्थियों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, कहा-ला’ठी चलाकर देखो, प’टक कर मा’रेंगे

Patna: बिहार में दारोगा परीक्षा में धांध’ली के खिलाफ आज अभ्यर्थियों की पटना में महाजुटान हो रही है. विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी महा आंदोलन करने पटना पहुंच चुके हैं. अभ्यर्थियों के इस महा आंदो’लन को ले पटना पुलिस अल’र्ट मोड में है. वहीं अभ्यर्थियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि आज जरा ला’ठी चलाकर देखो, पट’क-पट’क कर मा’रेंगे. जबतक तो’ड़ेंगे नहीं, तबतक छोड़ेंगे नहीं. अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा को र’द कर धां’धली की सीबीआइ जांच कराई जाए.

दारोगा अभ्यर्थियों के आंदो’लन को देखते हुए पटना में कोचिंग संस्थानों के समीप सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने दारोगा अभ्यर्थियों से निपटने के लिए मोर्चा संभाल रखा है. अभ्यर्थियों ने डाकबंगला तक जाने का ऐलान किया है, इसे देखते हुए पुलिस इस इलाके में काफी सत’र्क है. इससे पहले दारोगा अभ्यर्थियों ने जमकर बवा’ल काटा है और पटना में कोचिंग बं’द करवाया है. अभ्यर्थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खि’लाफ नारे लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि जा’न देंगे लेकिन नहीं ह’टेंगे.

इससे पहले पिछले मंगलवार को भी अभ्यर्थियों ने पटना के कारगिल चौक पर नारे’बाजी-प्रद’र्शन किया था. इस दौरान उन्होंने आवागमन को भी बा’धित किया था और समझाने पहुंची पुलिस से भी उल’झ गए थे. उन्होंने पुलिस टीम पर ह’मला कर दिया था जिसके बाद स्थिति को का’बू में करने के लिए पुलिस ने ला’ठीचार्ज और वा’टर कैनन का इस्तेमाल किया था.

बता दें कि पिछले साल 22 दिसंबर को दारोगा बहाली के लिए परीक्षा ली गई थी और परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र ली’क होने की बात पर परीक्षार्थियों ने जम’कर हंगा’मा किया था. कुछ ने तो बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी. इसके बाद प्रशा’सन स’कते में आ गया था.

राजधानी पटना में भी दारोगा परीक्षा का प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट लीक होने के आ’रोप में अभ्यर्थियों ने पैदल मा’र्च निकाला था. दारोगा अभ्यर्थी पटना यूनिवर्सिटी से होते हुए मुसल्‍लहपुर हाट तक पैदल वि’रोध करते हुए निकल थे. हालांकि, इस मा’मले में जिला प्रशासन ने किसी भी केंद्र पर प्रश्न पत्र ली’क होने से इनकार कर दिया था.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *