‘अभी और भी खतरनाक होगा कोरोना वायरस’ WHO ने दी दुनिया को चेतावनी

चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस ने दुनिया में तांडव मचा दिया है। इस वायरस की चपेट में अब तक 25 लाख से ज्यादा लोग आ चुके है। तो वही 1 लाख 77 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। लेकिन अब भी कोरोना वायरस का खतरा समय के साथ बढ़ता जा रहा है। किसी भी देश के पास कोरोना वायरस को मात देने के लिए अब तक कोई भी दवा नहीं है लेकिन इस बीच अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी दुनिया को चेतावनी दी है। WHO ने दुनिया को चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस की वजह से आने वाले वक्त और भी ज्यादा बुरा होगा। इतना ही नहीं, WHO की मानें तो कोरोना 1918 में हुए स्पैनिश फ्लू जैसा ही तांडव मचाने वाला है।

दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रॉस ए. गेब्रियेसस ने कहा कि दुनिया अभी इस वायरस से उपजी महामारी का और भी बुरा रूप देखने वाली है इस वायरस की वजह से कुछ देशों ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है। जिस वजह से लोग अपनी सुरक्षा कर सकते है। इतना ही नहीं, अपने बयान में आगे टेड्रॉस ने कोरोना वायरस की तुलना स्पैनिश फ्लू से कही है। उन्होंने कहा कि यह बहुत खतरनाक स्थिति है और यह हो रहा है… 1918 फ्लू की तरह, जिसमें करीब एक करोड़ लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे पास प्रौद्योगिकी है और हम आपदा से लड़ सकते है।

हालांकि अपने बयान मे टेड्रॉस ने दुनिया को इस चेतावनी की वजह तो नहीं बताई। लेकिन उन्होंने अपने बयान में कहा अब अफ्रीका महाद्वीप में भी हालात बेकाबू हो सकते है और इसी वजह से मौत का आंकड़ा खतरनाक रूप ले सकता है। इस देशों में मौत का आंकड़ा बाकी देशों के मुकाबले कई गुना ज्यादा हो सकता है। कोरोना वायरस एक ऐसा शैतान है जिससे हमे मिलकर लड़ना है। अमेरिका की स्थिति किसी से भी छुपी नहीं है। बता दें कि यूरोपीय देश और अमेरिका लॉकडाउन में लगे प्रतिबंधों में ढील देनें की तैयारी कर रहा है लेकिन डब्ल्यूएचओ ने दुनिया के सभी देशों से एहतियात बरतने की अपील की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *