3 माह में 38 करोड़ बेरोजगार, देश में 23 फीसदी से अधिक हुई बेरोजगारी

कोरोनो वायरस ने पूरी दुनिया को घुटने पर ला दिया है. लाखों नौकरीशुदा लोगों को बेरोजगारी की वजह बनी कोरोना ने भारत में भी बेरोजगारी की दर को कई पायदान ऊपर चढ़ दिया है. यानी पहले से ही आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे भारत में बीते मार्च में रोजगार दर अब तक सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है और बेरोजगारी दर पहली बार दोहरे अंक में प्रवेश कर गई है.

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के अनुसार, गत 29 मार्च को समाप्त सप्ताह में भारत में बेरोजगारी दर 23.8 प्रतिशत थी, जो एक हफ्ते पहले 8.4 फीसदी थी.

5 मार्च को समाप्त हुए उसके अगले सप्ताह में बेरोजगारी दर में और इजाफ हुआ और यह 23.4 फीसदी दर्ज किया गया. डेटा बताते हैं कि भारत में कोरोना (Corona virus) का पहला मामला सामने आने के बाद जनवरी से भारत में बेरोजगारी उत्तरोत्तर बढ़ती जा रही है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *