समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर परिचालन शुरू, 22 से नियमित चलेंगी सभी ट्रेनें

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर 29 दिनों के बाद शुक्रवार से परिचालन शुरू कर दिया गया है। वहीं 22 अगस्त से सभी ट्रेनों का परिचालन दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड से किया जाएगा। सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।

शुक्रवार की शाम छह बजे 18.00 बजे से दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। विदित हो कि इस रेलखंड के हायाघाट-थलवारा स्टेशनों के मध्य पुल संख्या 16 के गार्डर तक बाढ़ का पानी आने के कारण 24 जुलाई से गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया था। साथ ही इस रेलखंड पर चलने वाली विशेष गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से अथवा आंशिक रूप से समाप्त कर चलाया जा रहा था।


बाढ़ के पानी के घटने के बाद अभियंत्रण विभाग ने पुल का निरीक्षण कर गाड़ियों के परिचालन की अनुमति प्रदान की। गाड़ियों के परिचालन से पहले गुरुवार की रात लाइट इंजन एवं मालगाड़ी का परिचालन करवाया गया। रेलपुल पर गाड़ियों का परिचालन सतर्कता आदेश के तहत 20 किमी की गति से कराया जाएगा। अब समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर चलने वाली विशेष गाड़ियां अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *