बिहार के कॉलेजों में बंद हो जाएगी इंटर की पढ़ाई, छात्रों को होगी परेशानी

राज्य के विश्वविद्यालयाें में डिग्री काॅलेजाें से इंटर की पढ़ाई अलग करने की कवायद फिर शुरू हुई है। कई साल पूर्व सरकार के स्तर पर इस पर विचार किया गया था। पदाें का रैशनलाइजेशन किया गया था। इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था, लेकिन इस बार विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपतियाें ने इसकी पहल की है अाैर कुलाधिपति फागू चाैहान ने कहा है कि इसकी प्रक्रिया तय करने के लिए तीन कुलपतियाें की कमेटी बनाई जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही डिग्री काॅलेजाें से इंटर की पढ़ाई अलग हाेगी। टीएमबीयू के एक अधिकारी ने बताया कि राजभवन में हुई कुलपतियाें की बैठक में इस प्रस्ताव पर कुलाधिपति की सहमति के बाद अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहराेत्रा ने कहा है कि इसके लिए जल्द कुलपतियाें की कमेटी बनाई जाएगी। सब कुछ ठीक रहा ताे जल्द ही इंटर की पढ़ाई डिग्री काॅलेजाें से अलग हाे जाएगी।

डिग्री काॅलेजाें में इंटर की पढ़ाई की अनुमति यूजीसी भी नहीं देता है। कई बार यूजीसी ने कहा है कि डिग्री काॅलेजाें से इंटर काे अलग करें। मारवाड़ी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. गुरुदेव पाेद्दार ने कहा कि यूजीसी का कहना है कि इंटर की पढ़ाई हाेगी ताे वह काॅलेज काे काेई ग्रांट नहीं देगा। कई बार यूजीसी से जुड़ी याेजनाअाें के लिए इंटर का जिक्र करने से बचना पड़ता है।

भुस्टा के अध्यक्ष डाॅ. डीएन राय ने कहा कि इंटर की पढ़ाई डिग्री काॅलेजाें से अलग हाेनी ही चाहिए। टीएनबी काॅलेज में शिक्षकाें के 134 पद थे। उस समय कई डिमांस्ट्रेटर लेक्चरर हाे गए थे जिन्हें मिलाकर काॅलेज में 163 शिक्षक थे। तब इंटर के छात्राें काे पढ़ाना अासाना था। अब पदाें के रैशनलाइजेशन के बाद यहां 79 पद ही हैं। इसी में इंटर, स्नातक अाैर पीजी के छात्राें काे पढ़ाना पड़ता है।

नैक भी डिग्री काॅलेजाें के मूल्यांकन में इंटर की पढ़ाई काे शामिल नहीं करता है। टीएनबी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. संजय कुमार चाैधरी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा छात्राें काे पढ़ाने के लिए इंटर काे डिग्री काॅलेजाें में शुरू किया गया हाेगा, लेकिन काॅलेजाें काे इससे परेशानी हाे रही है। इंटर के लिए भी संसाधन जुटाने पड़ते हैं अाैर शिक्षक देने पड़ते हैं। लेकिन जब नैक मूल्यांकन करता है ताे इंटर की पढ़ाई काे शामिल नहीं करता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *