CISF जवान की गुंडागिरी, बिहारी होने के कारण दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर युवक को कमरे में बंद कर पीटा

क्या आप बिहारी हैं. क्या बिहार से बाहर रहकर आप दिल्ली मुंबई सहित अन्य शहरों में कमाने गए हैं. क्या आपके साथ भी कभी बिहारी होने के कारण आपको अपमानित किया गया है. ट्विटर पर एक यूजर्स है उनका नाम है दीपक झा. उनका आरोप है कि दिल्ली मेट्रो में सफर करने के दौरान उन्हें इसलिए अपमानित किया गया क्योंकि वे बिहार के रहने वाले हैं. डेली बिहार डॉट कॉम ना तो दीपक झा द्वारा लगाए गए आरोप का समर्थन करता है और ना ही उसे सच होने की पुष्टि करता है. उन्होंने जो अपनी कहानी बताया है हम आपके पास हूं बहू उसे रख रहे हैं. आपको करना है कि गलती बिहार की उस लड़के का है या दिल्ली मेट्रो प्रशासन का…. आइए सुनाते हैं आपको पूरी कहानी…

सर क्या बिहारी होना गुनाह हैं एक सवाल क्युकी आज ये घटना मेरे साथ हुई हैं मैं अभी कुछ दिनों पहले फरीदाबाद शिफ्ट हुआ हुँ और नौकरी पर जाया करता हुँ आज घर आते वक्त मैंने गलती से विकलांग वाले एग्जिट गेट से अपना एग्जिट लें लिया।
@JrnlstKunal
@Amit_kaushik1
@jatrana
@vikasvaibhavips

पहले गेट से बाहर निकलने पर cisf के तैनात सिपाही ने पूछा क्यों निकले हो. मैंने बोला नहीं निकल सकते हैं क्या. बस उनका तैस में आना और मुझे मेट्रो कण्ट्रोल रूम में ले जाकर थप्पड़ बरसाना, हमरे माँ पिताजी को अभद्र भाषा में गली देना।

और पूछे जाने पर कहाँ रहते हो बिहार से सुनकर ये कहना अपनी छाप नहीं छोरोगे.. बहुत बुरा लगता हैं इस समाज में इतनी हिन भावना से देखे जाना और मुझे कण्ट्रोल रूम के अंदर बे धधक थप्पड़ बरसते देख कर और सामने बैठे मेट्रो कर्मचारी ने जरुरत तक नहीं की रोका जाये थप्पड़ से गाल लाल हैं।

मुझसे जबरदस्ती एप्लीकेशन भी लिखवाया गया हैं जिसमें मैं ये कह रहा हुँ की गलती मेरी हैं थप्पड़ के दम पर लिखना कहाँ तक जायज हैं चालान का फोटो भी साथ ही हैं घटना अभी अभी की हैं।
@dineshgautam1
@MaithilAnup
@PMishra_Journo
@CISFHQrs

मन व्याकुल था सोचा किस से कहु अपने ये घटना अपने जीवन में बहुत देखा होगा और मैंने भी बहुत सुना हैं परन्तु आज खुद पर होते देखकर और स्तब्ध हुँ। निकलते वक्त cisf के जवान को जोर से गले लगाया ताकी अपने आप को शांत कर सकूँ परन्तु मन परेशन है। सबकुछ मेट्रो के कैमरा में रिकॉर्ड हैं

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *