बिहार में चलेगी बुलेट ट्रेन, पटना-गया और बक्सर में बनेगा रेलवे स्टेशन, दिल्ली से कोलकाता के बीच दौड़ेगी
बिहार में बुलेट ट्रेन: इन 3 जगहों पर होगा ठहराव, पटना में यहां बनेगा स्टेशन : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बिहार को रेलवे के क्षेत्र में एक के बाद एक कई तोहफे दिए गए हैं. 2 साल पहले रेल बजट में वंदे भारत को लेकर ऐलान किया गया था. इसके तहत पटना से रांची के बीच बिहार के पहले वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया. अब यहां के लोग बेसब्री से बुलेट ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दिल्ली से कोलकाता के बीच बिहार होते हुए बुलेट ट्रेन परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है. वंदे भारत की शुरुआत होने के बाद लोगों का कहना है कि हम लोग उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब बुलेट ट्रेन का परिचालन शुरू होगा और देश के प्रधानमंत्री इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

बिहार में बहुप्रतीक्षित बुलेट ट्रेन जल्द ही पटरी पर दौड़ती दिखेगी। बुलेट ट्रेन के परिचालन के लिए जमीनी स्तर पर काम भी शुरू हो चुका है। रेल की ओर से से तय एलाइनमेंट के मुताबिक दिल्ली से कोलकाता जाने वाली बुलेट ट्रेन बिहार के गया होकर गुजरनी है। अब तक बिहार में बुलेट ट्रेन के लिए तीन ठहराव निर्धारित किए गए हैं। बक्सर, पटना और गया में इस ट्रेन का ठहराव रहेगा। इन तीनों जगहों पर स्टेशन बनाने का काम बहुत ही जल्द शुरू होना है। जानकारी के मुताबिक पटना के फुलबाड़ी या फिर बिहटा इलाके में एक स्टेशन बनाया जाएगा।
पटना एम्स के पास स्टेशन बनने की अधिक संभावना
अभी जगह को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो सका है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि फुलवारी शरीफ में बुलेट ट्रेन के लिए स्टेशन बनाया जाता है तो पटना शहर के लोगों को करीब 15 किलोमीटर और बिहटा में बनने पर करीब 25 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ेगी। इस लिहाज से पटना शहर के विस्तार और भविष्य की योजनाओं को देखते हुए स्थान का निर्धारण किया जाना है। पूरी संभावना है कि बुलेट ट्रेन का स्टेशन पटना एम्स के आसपास बनाने पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

यह होगा रूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बनने जा रहे दिल्ली-हावड़ा कोरिडोर पूरी तरह ये एलिवेटेड रहेगा। एलिवेटेड रेल खंड की ऊंचाई दो मंजिला मकान के बराबर होगी। यह रेल खंड दिल्ली से वाराणसी, लखनऊ, बक्सर, पटना होते हुए हावड़ा तक बनाया जाना है। पटना और दिल्ली के बीच सिर्फ तीन जगहों पर बुलेट ट्रेन का ठहराव रहेगा। इधर, पटना के बाद गया होते हुए ट्रेन हावड़ा तक जाएगी।
गया पर्यटन हब के रूप में होगा विकसित
बुलेट ट्रेन चलने के बाद बिहार से कोलकाता और दिल्ली जाने में समय काफी बचेगा। इसके अतिरिक्त पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। हाई स्पीड ट्रेनों के कारण पर्यटक आराम से एक ही दिन में बिहार से दिल्ली या कोलकाता लौट पाएंगे। इस परियोजना से गया को खास उम्मीद है। काशी के बाद गया में ही सबसे अधिक विदेशी सैलानी आते हैं। इस कारण बुलेट ट्रेन गया को पर्यटन का हब बना सकता है।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं