दिल्ली से पटना आने में स्पाइसजेट के विमान को लग गया 27 घंटा, यात्रियों का बुरा हाल
दिल्ली-पटना स्पाइस जेट के यात्री 27 घंटे में पहुंचे : दिल्ली से पटना आ रहे स्पाइस जेट विमान एसजी 8471 के यात्री शुक्रवार को 27 घंटे में पटना पहुंच सके। इस विमान को खराब मौसम की वजह से गुरुवार को दिल्ली से पटना आने के क्रम में बाबतपुर एयरपोर्ट पर डाइवर्ट करना पड़ा था। विमान के यात्रियों को वाराणसी में में ही रात भर रुकना पड़ा। विमान के पटना आने का समय गुरुवार की रात करीब 9 बजे था पर दिल्ली से यह फ्लाइट देर से रवाना हुई।

दिल्ली से उड़ान भरने के बाद एयरलाइंस ने पटना एटीसी को इसकी सूचना नहीं दी। रात साढ़े नौ बजे एटीसी बंद हो गया तब तक वह फ्लाइट वाराणसी से आगे पहुंच चुकी थी। उसके बाद वाराणसी में इस फ्लाइट को रात करीब 11 बजे लैंड कराया गया। इस विमान से दिल्ली से करीब 173 यात्री पटना आने वाले थे। वाराणसी में फंसे यात्रियों में करीब 100 यात्रियों को शुक्रवार को दो बसों से पटना भेजा गया, जबकि शेष यात्रियों को वाराणसी से लेकर विमान शुक्रवार की शाम 7 बजे पहुंचा। इधर, पटना से इसी फ्लाइट से जाने वाले करीब 165 यात्री गुरुवार को दिन के ढाई बजे ही पटना एयरपोर्ट पहुंच गए थे।
विमान को साढ़े चार बजे जाना था पर उसे अचानक रिशिड्यूल कर दिया गया। इस वजह से यात्री विमान का इंतजार करते रहे। पटना के रहने वाले स्थानीय यात्री अपने घर चले गए, जबकि बाहर के यात्रियों को पटना के एक होटल में ठहराया गया। कुछ ने टिकट रद्द करा दिया। अन्य यात्रियों को एयरलाइंस ने दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा। करीब 70 यात्री शुक्रवार की शाम 7.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए। पटना से लेकर दिल्ली और वाराणसी तक यात्रियों व उनके परिजनों के बीच अफरातफरी मची रही।
शाम में आने वाले आधा दर्जन विमान लेट रहे इधर, शुक्रवार को भी खराब मौसम की वजह से पटना आने वाले आधा दर्जन विमान आधे-आधे घंटे की देरी से आये। पटना सहित हवाई मार्ग में खराब मौसम की वजह से पटना की विमान सेवाओं पर आंशिक असर पड़ा।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं