वाहन खरीदना और सफर करना हुआ महंगा, सरकार ने लिया बस किराया बढ़ाने का प्रस्ताव

दिल्ली में वाहन खरीदना, सफर करना महंगा होगा : दिल्ली में वाहन खरीदने के साथ ही एनसीआर के शहरों के बीच स्टेज कैरिज परमिट वाली सार्वजनिक बसों से सफर करना महंगा हो सकता है। दिल्ली परिवहन विभाग ने राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें नए वाहनों के पंजीकरण पर टैक्स बढ़ाने के साथ अन्य सिफारिशें की गई हैं। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद इन्हें लागू किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, परिवहन विभाग ने राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार को तीन सिफारिशें की हैं। पहला, वाहनों के पंजीकरण के समय लगने वाले पथ कर को बढ़ाया जाए। अभी वाहन की कीमत के हिसाब से कर लिया जाता है। दूसरा प्रस्ताव स्टेज कैरिज परमिट की दिल्ली आने-जाने वाली बसों से हर बार प्रवेश शुल्क वसूलने का है। इसका असर यात्री किराए पर पड़ेगा। तीसरी सिफारिश पेट्रोल-डीजल पर उपकर लगाने की है।

दिल्ली सरकार के बीते वित्तीय वर्ष में कर राजस्व में गिरावट आई थी। यही वजह है कि सरकार लगातार राजस्व वृद्धि के प्रयासों में जुटी है। इसके तहत जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। सर्किल रेट 25 फीसदी तक बढ़ाने की तैयारी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *