दिल्ली को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा, तीन राज्यों में बंट सकता है उत्तर प्रदेश

PATNA : उत्‍तर प्रदेश को तीन अलग-अलग राज्‍यों में बांटने की तैयारी हो रही है । सोशल मीडिया में चल रही खबर के अनुसार ये राज्‍य संभवत: पूर्वांचल, बुदेंलखंड और दिल्‍ली होगी । दिल्‍ली को केन्‍द्रशासित प्रदेश से पूर्ण राज्‍य को दर्जा दिया जाएगा । जल्‍द ही नये राज्‍यों की घोषण हो जाएगी ।

दिल्ली में मिलने वाले वाले संभावित जिले : शेष दिल्ली के साथ हरियाणा से- सोनीपत ,रोहतक ,झज्जर, गुरूग्राम, रिवाडी ,नूह (मेवात), पलवल और फरीदाबाद, जाने की बात कही जाती है । उनमें यूपी के मेरठ मंडल के जनपद बागपत , गाजियाबाद , नौएडा, हापुड , बुलंदशहर और मेरठ हो सकते हैं । इसके बाद की कवायद में दो नए राज्य गठित हों सकते हैं ।

arvind kejriwal, DELHI METRO, dailybiharlive, dailybihar।com, national news, india news, news in hindi, latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi

पूर्वांचल राज्य की राजधानी गोरखपुर : पूर्वांचल राज्य बना तो उसकी राजधानी गोखपुर हो सकती है । इसमें गोरखपुर मंडल- गोरखपुर सेदेवरिया , गोरखपुर , कुशीनगर और महाराजगंज आजमगढ़ मंडल-आजमगढ सेआजमगढ़, बलिया और मऊ, बस्ती मंडल- बस्ती सेबस्ती, संत कबीर नगर और सिद्धार्थनगर देवीपाटन मंडल गोंडा से-बहराइच बलरामपुर , गोंडा और श्रावस्ती अयोध्या संभाग- से अयोध्या से अम्बेडकर नगर, अयोध्या , सुल्तानपुर ,अमेठी और बाराबंकी वाराणसी मंडल- वाराणसी से चंदौली ,गाजीपुर , जौनपुर और वाराणसी सहित कुल 23 जिले शामिल किये जाएंगें ।

बुंदेलखंड बनेगा दूसरा राज्य : इसके अलावा दूसरा नवगठित राज्य बुन्देलखण्ड होगा, जिसकी संभावित राजधानी राजधानी प्रयागराज यानी इलाहाबाद हो सकती है। इसमें प्रयागराज संभाग प्रयागराज से- प्रयागराज , फतेहपुर , कौशाम्बी और प्रतापगढ़ चित्रकूट संभाग चित्रकूट से-बांदा , चित्रकूट , हमीरपुर और महोबा, झांसी संभाग सेजा लौन , झांसी और ललितपुर व मिर्जापुर संभाग से मिर्जापुर, संत रविदास नगर और सोनभद्र कानपुर मंडल के- जनपद कानपुर, कानपुर देहात तथा औरैया को मिलाकर कुल 17 जनपदों का हो सकता है बुन्देला-प्रदेश।

UP MEY PATRAARON KO KIYA BAND
लखनऊ बनी रहेगी उत्तर प्रदेश की राजधानी : शेष भाग पूर्ववत राजधानी लखनऊ के साथ नाम उत्तर प्रदेश ही बना रहेगा। इसमें लखनऊ मंडल- लखनऊ से हरदोई , लखीमपुर खीरी , लखनऊ , रायबरेली , सीतापुर और उन्नाव आगरा मंडल- आगरा से आगरा, फिरोजाबाद , मैनपुरी और मथुरा अलीगढ़ मंडल से अलीगढ़ , एटा , हाथरस और कासगंज बरेली मंडल से बदायू , बरेली , पीलीभीत और शाहजहांपुर तथा कानपुर संभाग से शेष जनपद फर्रूखाबाद व कन्नौज को भी इसी में मिलाकर कुल बीस जनपदों का राज्य रह जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *