देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन 12 जुलाई को, पटना—दरभंगा के लिए जल्द शुरू होगी विमान सेवा

PATNA- देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन 12 जुलाई को होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। उसी दिन शाम चार बजे से कोलकाता के लिए इंडिगो सीधी उड़ान शुरू करेगा। इंडिगो ने 25 जुलाई से देवघर-दिल्ली सीधी उड़ान की घोषणा की है। यहां से उड़ान शुरू करनेवाली दूसरी कंपनी स्पाइसजेट ने अभी उड़ानो की घोषणा नहीं की है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि स्पाइसजेट इंडिगो को तगड़ी प्रतिस्पर्धा देने के लिए जल्द दरभंगा, पटना और वाराणसी की फ्लाइट शुरू कर सकती है।

देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद 14 जुलाई से देवघर टू कोलकाता की इंडिगो फ्लाइट की फ्रीक्वेंसी में बदलाव किया गया है। सिविल एविएशन से इंडिगो को दी गयी नयी फ्रीक्वेंसी के अनुसार अब 14 जुलाई से कोलकाता एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट नंबर (7939) 2:55 बजे उड़ान भरेगी और 4:15 में देवघर एयरपोर्ट पहुंचेगी। फ्लाइट नंबर (7946) 4:35 बजे देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और 5:50 में कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेगी। यह फ्लाइट देवघर टू कोलकाता मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी।

देवघर से और शहरों के लिए भी उड़ान जल्द
नयी फ्रीक्वेंसी तय होने के बाद सिविल एविएशन और इंडिगो ने गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे को भी इसकी सूचना भेजी है। सांसद ने बताया कि जल्द ही देवघर एयरपोर्ट में और भी एयरलाइंस कंपनियां आने वाली हैं। सभी एयरलाइंस कंपनियों से वार्ता चल रही है। अन्य शहरों के उड़ान के लिए नयी कंपनियां भी आने को तैयार हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *