कल है देवोत्थान अर्थात देव उठनी एकादशी, नींद से जागेंगे भगवान विष्णू, 14 NOV से गूजेंगी शहनाई

14 नवंबर से गूंजने लगेंगी शहनाई, दिसंबर तक 12 श्रेष्ठ मुहूर्त : दीपावली के बाद अब लोगों को विवाह मुहूर्त का इंतजार है। 14 नवंबर को देवउठनी एकादशी से विवाह की शहनाइयां गूंजने लगेंगी। हालांकि इस वर्ष 13 दिसंबर तक 12 ही श्रेष्ठ मुहूर्त हैं। इस अवधि में करीब दो से ढाई हजार जोड़े दांपत्य जीवन में प्रवेश करेंगे। ऐसे में बाजार में भी अच्छी खरीदारी होने की उम्मीद है। किन्ही कारणों से अभी विवाह नहीं कर पा रहे लोग अगले वर्ष 22 जनवरी से शुरू होने वाले मुहुर्तों के लिए अभी से बुकिंग कराने लगे हैं।

ज्योतिषाचार्य डा. नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि 2022 में करीब 60 दिन विवाह मुहूर्त रहेंगे। मार्च में एक भी मुहूर्त नहीं है। अप्रैल में भी कम ही लग्न रहेंगे। जबकि मई व जून में मुहूर्त की बहार रहेगी। डा. जोशी ने बताया कि देवउठनी एकादशी पर 14 नवंबर से विवाह मुहूर्त शुरू होंगे, जो 13 दिसंबर तक रहेंगे। दो माह में विवाह के लिए करीब 12 मुहुर्त मिलेंगे। डा. जोशी ने बताया कि अभी विवाह नहीं होने पर 22 जनवरी तक इंतजार करना होगा। अप्रैल से जुलाई के बीच शादियां होंगी, जबकि फिर अगले वर्ष नवंबर, दिसंबर का इंतजार करना होगा।

विवाह की प्रमुख मुहूर्त

नवंबर : 20, 21, 28, 29 और 30

दिसंबर : 1, 6, 7, 8, 9, 11 और 13

जनवरी : 22 और 23

फरवरी : 5, 6, 7, 9, 10, 19 और 20

कोविड गाइडलाइन में छूट

विवाह समारोह व सामाजिक गतिविधियों ने शासन ने कोविड प्रोटोकाल में ढिलाई दी है। विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अब किसी तरह की सीमित संख्या की बाध्यता नहीं है। इससे पहले बैंक्वेट हाल, आयोजन स्थल आदि पर क्षमता से आधी क्षमता तक लोगों को शामिल करने की बाध्यता थी। अब इसे भी हटा लिया गया है। ऐसे में लोग बिना किसी बाध्यता के आयोजन कर सकते हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *