अभी-अभी : रिटायर DG सुनील कुमार JDU में शामिल, ललन सिंह बोले-RJD में भगदड़ के हालात

[ad_1]

PATNA : बिहार में विधानसभा के चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। पाला बदलने के साथ नए लोगों का पार्टी ज्वाइन करने का सिलसिला जारी है। इस बीच शनिवार को बिहार के डीजी रह चुके पूर्व आइपीएस सुनील कुमार ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत जनता दल युनाइडेट (जदयू) के साथ की है। उन्हें जदयू के वरिष्ठ नेता एवं सांसद ललन सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। माना जा रहा है कि सुनील को जदयू की ओर से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाएगा। इसके साथ ही ललन सिंह ने दावा किया है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कई विधायक जदयू में जल्द शामिल हो सकते हैं। ललन ने कहा कि राजद में भगदड़ के हालात हो गए हैं। जल्द ही बहुत कुछ देखने को मिलेगा। आरजेडी के कई विधायक जेडीयू का दामन थामेंगे।

बिहार के डीजी रह चुके पूर्व आइपीएस सुनील कुमार हाल ही में भारतीय पुलिस सेवा से रिटायर हुए थे। शनिवार की सुबह सुबह बारह बजे जदयू प्रदेश कार्यालय में उन्होने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सुनील कुमार पटना के सीनियर एसपी, एडीजी पुलिस मुख्यालय व डीजी बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम रह चुके हैं। बिहार पुलिस अकादमी के निर्माण में उनकी सक्रिय भूमिका रही है। पूर्व आइपीएस सुनील कुमार के भाई अनिल कुमार दो बार राज्यसभा के सदस्य रह चुके है। वर्तमान में वह गोपालगंज जिले के भोरे (सुरक्षित) विधानसभा सीट से राजद के विधायक हैं। वह वहां से कई बार जीत चुके हैं। ऐसी चर्चा है कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस बात को ध्यान में रख जदयू ने उनके भाई सुनील कुमार को वहां से उतारने का फैसला किया है। सुनील कुमार की छवि एक ईमानदार अधिकारी की रही है।

[ad_2]

Source link

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *